Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Recruitment Rally: आज शाम से एमजी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, ट्रैफिक की ये होगी नई व्यवस्था

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 11:16 AM (IST)

    Agniveer Recruitment Rally In Agra अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एमजी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित। सेना भर्ती कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agniveer Recruitment Rally In Agra: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एमजी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

    जागरण संवाददाता, आगरा। सेना द्वारा तीन दिसंबर से 16 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। रैली में आने वाली अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए आगरा पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। रविवार शाम से रैली समाप्त होने तक भगवान टाकीज चौराहे से रोहता चौराहे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी वाहन इधर से निकलें

    • भगवान टॉकीज चौराहा से एम.जी. रोड के प्रतापपुरा(क्लब चौराहा) से रोहता नहर चौराहा तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
    • भगवान टॉकीज चौराहा से शहर में आने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे।
    • ग्वालियर की ओर से शहर में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली चौराहा होकर या दिगनेर पुलिया से शमशाबाद रोड होकर जाएंगे।
    • फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड व यमुना किनारा से आने वाले वाहन प्रतापपुरा से ग्वालियर रोड नहीं जाएंगे।
    • मधूनगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। हल्के वाहनों की यातायात व्यवस्था
    • प्रतापपुरा चौराहा से सौदागर लेन चौराहा तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा
    • ग्वालियर रोड से आने वाले सभी हल्के वाहन सोलंकी मार्केट से टैंक चौराहा होकर जाएंगे।
    • सदर जाने वाले वाहन प्रतापपुरा से डाकघर व तारघर चौराहा होकर जाएंगे।