UP News : यह है 'स्पेशल-78'...काम दहशत फैलाना, हथियारों का प्रदर्शन...और भी बहुत कुछ
Meerut News मेरठ के कंकरखेड़ा में युवकों के एक गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैला दी। वीडियो में आरोपित बाइक और कारों पर नंबर प्लेट की जगह जाट लिखकर कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच युवकों की पहचान की है। हथियारों के प्रदर्शन से इलाके में दहशत का माहौल है

जागरण संवाददाता, मेरठ। अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल-26 तो याद होगी ना...। फिल्म में अक्षय कुमार नकली सीआइडी टीम स्पेशल-26 गठित कर लूट की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं। अब कंकरखेड़ा के युवकों में इंटरनेट मीडिया पर गैंगवार शुरू की है। बाकायदा 78 युवकों ने गैंग बनाकर हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैलाई दी।
वीडियो में आरोपितों ने पुराने मुकदमों की एफआइआर, अखबारों की कटिंग और बाइकों पर स्टंट करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही बाइक और कारों के नंबरों के स्थान पर जाट लिखकर कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। कंकरखेड़ा थाने में पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पांच युवकों को चिन्हित भी कर लिया गया। अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की हैं, जिस तरह से वीडियो में असलाह दिखाया गया हैं, उससे साफ है कि इस गिरोह के मंसूबे बड़े खतरनाक हैं।
इंस्टाग्राम पर हितेश चौधरी के नाम से बनाई गई आइडी पर एक वीडियो अपलोड की गईं हैं। उक्त वीडियो को गिरोह के 78 युवकों ने लाइक किया है। वीडियो के आधार पर जानकारी आई कि कंकरखेड़ा थाना के श्रद्धापुरी, न्यू सैनिक कालोनी, गोविंदपुरम और खिर्वा के युवकों ने उक्त ग्रुप बनाया हैं। उसके जरिये लोगों में दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। ग्रुप पर अपलोड की गई वीडियो में युवकों ने पुराने मुकदमों की एफआइआर और अखबार की कटिंग अपलोड की हैं, साथ ही देशी और विदेशी हथियार भी दिखाए गए हैं।
इतना ही नहीं जिन बाइकों पर स्टंट किया जा रहा है, उन पर नंबर के स्थान पर जाट लिखा हुआ है। इतना ही नहीं कई घटनाओं के वीडियो भी दिखाए गए, जैसे बीआइटी में फायरिंग, खिर्वा फ्लाइओवर पर फायरिंग, कंकरखेड़ा के एक मैदान में फायरिंग की घटनाओं के वीडियो दिखाए गए है। ताकि लोग उक्त गिरोह में दहशत में आ जाए। वीडियो के आधार पर शुक्रवार को कंकरखेड़ा थाने में पुलिस की तरफ से अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर की टीम भी उक्त आइडी के बारे में विस्तार से जांच कर रही है।
सीओ प्रकाश चंद का कहना है कि वीडियो के आधार पर पांच युवकों को चिन्हित भी कर लिया गया। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों में भी कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाई गई। अभी तक किसी भी पुराने मुकदमों में उक्त युवकों की गिरफ्तारी नहीं की गई हैं। हालांकि पुलिस कोर्ट में आरोप पत्र लगा चुकी है।
वीडियो को देखकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल
वीडियो को देखकर कंकरखेड़ा की कई कालोनियों में उक्त युवकों से दहशत का माहौल बना हुआ हैं। जून में भी खिर्वा फ्लाइओवर पर न्यू सैनिक कालोनी निवासी 24 वर्षीय प्रिंस की दून हाईवे पर हाईवे चौकी के सामने काफी कैफे है। प्रिंस के पिता विनोद कुमार पूर्व सैनिक है। प्रिंस के दोस्त लक्ष्य सिरोही की कंकरखेड़ा निवासी हर्ष चौधरी से फोन पर कहासुनी हुई थी। उसके बाद हर्ष चौधरी ने अपने साथी कार्तिक, रोनक, सूर्य चौधरी और लविश के फायरिंग कर दी थी। तब भी पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। गतवर्ष भी उक्त युवकों में फायरिंग की घटना हुई थी। उस मुकदमे में भी आरोप पत्र दालिख हुआ है। यदि पुराने मुकदमों में कार्रवाई होती तो युवक गिरोह नहीं बनाते है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह दावा कर रहे है कि उक्त ग्रुप से जुड़े युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। उनकी हथियारों की खरीद फरोख्त की आडियो भी मिली है, जो इंटरनेट मीडिया पर हथियार बेच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।