Meerut Development Authority: मेरठ में चाहिए 2018 के रेट पर प्लॉट तो रहें तैयार, MDA जल्द शुरू करेगा 500 प्लाट की नीलामी
Meerut Development Authority 2018 से मेरठ विकास प्राधिकरण ने प्लॉट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में अगर आप मेरठ में प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है। नवरात्र और दिवाली पर्व को देखते हुए प्राधिकरण 22 अक्टूबर से प्लॉट की बिक्री शुरू करेगा। यह प्लॉट आवासीय और व्यावसायिक तथा औद्योगिक होंगे। इसे नीलामी के जरिए खरीदा जा सकता है।

Meerut Development Authority: जागरण संवाददाता, मेरठ। एनसीआर के सबसे तेजी से उभरते शहर मेरठ में प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Rate in Meerut) में अब बूम आ गया है। इस महंगाई के बीच भी मेरठ विकास प्राधिकरण (Meerut Vikas Pradikaran) सस्ते दरों पर प्लॉट दे रहा है। 2018 से मेरठ विकास प्राधिकरण ने प्लॉट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।
ऐसे में अगर आप मेरठ में प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है। नवरात्र और दिवाली पर्व को देखते हुए प्राधिकरण 22 अक्टूबर से प्लॉट की बिक्री (Plot Sale in Meerut Development Authority) शुरू करने जा रहा है। यह प्लॉट आवासीय और व्यावसायिक तथा औद्योगिक होंगे।
यह भी पढ़ें: मेरठ विकास प्राधिकरण निरस्त करेगा 5 हजार करोड़ के 2700 प्लॉट आवंटन, तैयार हो गई सूची..
इसे नीलामी के जरिए खरीदा जा सकता है। नीलामी ऑनलाइन https://mdameerut.in/ होगी। इससे संबंधित जानकारी आज प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
500 प्लॉट नीलामी में होंगे शामिल
मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) अपनी विभिन्न आवासीय योजनाओं से संबंधित प्लाटों को नीलामी में शामिल करेगा। लगभग 500 प्लॉट है जिनमें 250 प्लॉट आवासीय श्रेणी के हैं जिनमें अल्प आय वर्ग मध्य आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के प्लॉट है। वही 250 प्लाटों में व्यावसायिक और औद्योगिक प्लॉट है। (Meerut Development Authority)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।