Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: भाजपा नेत्री के घर पर लाखों की चोरी, पड़ोस की महिला पर जताया शक, पुलिस कर रही जांच

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 12:30 PM (IST)

    Meerut Crime News मेरठ में चोरों का दुस्‍साहस बढ़ता ही जा रहा है। शहर में थम नहीं रहीं चोरी की वारदातें। यहां लिसाडी गेट क्षेत्र के लक्‍खीपुरा में शुक्रवार देर रात को चोरों ने भाजपा नेत्री के घर को निशाना बनाया और लाखों का सामान बटोरकर ले गए।

    Hero Image
    Stolen in Meerut मेरठ में भाजपा नेत्री के घर पर लाखों की चोरी हुई है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Crime News मेरठ में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां लिसाडी गेट क्षेत्र के लक्‍खीपुरा में शुक्रवार देर रात को चोरों ने भाजपा नेत्री के घर को निशाना बनाया। चोर लाखों रुपये जेवर और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय घर पर ताला लगा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं भाजपा नेत्री ने पड़ोस की महिला पर ही चोरी का शक जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी महिला को देकर गई थी चाबी

    वहीं भाजपा नेत्री ने चोरी की वारदात के जल्द खुलासे की मांग की है। लक्‍खीपुरा जामिया चौक पर भाजपा नेत्री अल्‍पसंख्यक मोर्चा की महानगर महामंत्री रिहाना बेगम पत्नी अती मौहम्‍मद परिवार के साथ रहती हैं। शुक्रवार को मकान का ताला लगाकर पड़ोसी शमीना की चाबी देकर बीमार रिश्‍तेदार को देखने के लिए बागपत स्थित खिदोडी गांव गयी थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर चोरी कर ली।

    यह सब ले गए चोर

    शनिवार तड़के चार बजे पड़ोसी समीना ने मकान का ताला टूटा देख भाजपा नेत्री को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भाजपा नेत्री मौके पर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि चोर उसके यहां से एलसीडी, सोना चांदी के जेवरात, तीन मोबाइल, पचास हजार की नगदी सहित करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर थाना थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

    पड़ोसी महिला पर जताया शक

    भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया की वह अपने घर की चाबी पड़ोसी महिला को देकर गयी थी। रात्री में 11 बजे फोन कर पडोसी से पूछा तो उसने कहा कि मकान में उसका बेटा सो रहा है। भाजपा नेत्री ने पड़ोसी महिला पर चोरी करने का शक जताया है। भाजपा नेताओं ने जल्द खुलासे की मांग की है। इंस्‍पेक्‍टर लिसाडी गेट कुलदीप सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें : Meerut News: शिकायत लेकर पहुंची महिला से बोले राज्यमंत्री असीम अरुण-अम्मा रोइए मत, अब सरकार आपके साथ है