Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: मेरठ से अपहृत किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से किया बरामद, आरोपित गिरफ्तार

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 02:00 PM (IST)

    Meerut Crime News मेरठ से किडनैप की गई एक किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है। उसे प्रेमजाल में फंसाकर ले जाने वाले आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के कोर्ट में पुलिस ने बयान दर्ज कराए। आरोपित को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    Meerut Crime News मेरठ से अपहृत किशोरी को हरिद्वार से बरामद कर लिया गया है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Crime News मेरठ के पल्लवपुरम पुलिस ने अपह्त हुई किशोरी को हरिद्वार के एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं होटल से पुलिस ने आरोपित युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया

    पुलिस के मुताबिक, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की अशोकपुरी निवासी रोहित पुत्र चंद्रमोहन की पल्लवपुरम क्षेत्र रुड़की रोड पर एकतानगर में टेलर की दुकान है। रोहित अपनी दुकान पर सुबह आता और रात को वापस जाता। इसी बीच रोहित ने रुड़की रोड निवासी 16 वर्षीय किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और उसे एक सप्ताह पूर्व बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी के स्वजन ने काफी तलाश किया, मगर दोनों का सुराग नहीं लगा।

    आरोपित को भेजा गया जेल

    उसके बाद स्वजन ने प्रकरण पुलिस को बताया। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने पोस्‍का-एक्ट और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। दोनों की लोकेशन हरिद्वार में होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस टीम रविवार रात को हरिद्वार पहुंची और एक होटल से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को रोहित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अवनीश अष्टवाल का कहना है कि किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं, वहीं आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    जमानत पर छूटे बदमाश ने कैंची कारोबारी से मांगी रंगदारी

    वहीं मेरठ में जमानत पर छूटे बदमाश द्वारा कैंची कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को बदमाश कारोबारी के घर भी गया था और पत्नी को धमकी दी। शाम को कारोबारी सड़क पर मिल गया तो उस पर हमला बोल दिया। लोग दौड़े तो आरोपित फरार हो गया। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाटो वाली गली तारापुरी निवासी निजाम कैंची कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले का ही बदमाश वसीम उर्फ निम्मू हत्या के मामले में कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छूटा है। आठ दिन से वह रंगदारी मांग रहा है।

    रंगदारी नहीं दी तो मार देंगे गोली

    रविवार को वह उनके घर पहुंच गया। पत्नी से कहा, यदि रंगदारी नहीं दी तो गोली मार देंगे। शाम को वह लिसाड़ी रोड अंजुम पैलेस के पास से बाइक से जा रहे थे। रास्ते में निजाम अपने साथियों संग मिल गया। उसने रोककर हमला बोल दिया। उसके सिर में ईंट मार दी। आसपास के लोग एकत्र हुए तो फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का उपचार कराया। पीड़ित ने तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।