स्वाभिमान पंचायत में जाने से रोका तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, धरना देकर जताया विरोध...पुलिस ने फटकारी लाठियां
Meerut News मेरठ के दौराला में स्वाभिमानी पंचायत के ऐलान के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। ग्रामीणों के हाईवे पर हंगामा करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई लोगों को गिरफ्तार किया। गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे क्षत्रिय लिखने पर नाराजगी जताई। अभिनव मोतला द्वारा बिना अनुमति पंचायत करने के आह्वान पर पुलिस ने कार्रवाई की और पथराव के बाद लाठीचार्ज किया गया।

संवाद सूत्र, जागरण, दौराला (मेरठ)। दादरी में स्वाभिमानी पंचायत का ऐलान के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए थे। रविवार सुबह से ही भारी पुलिस बल दादरी गांव में तैनात किया गया था। जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीण पहुंचे और हाईवे पर हंगामा कर आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने रोका तो फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठी-फटकारते हुए उन्हे खदेड़ा। पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।
सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में स्वागत बोर्ड पर सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे क्षत्रिय लिखा गया है, जिस पर गुर्जर समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर कर प्रशासन से बोर्ड हटवाने की मांग की। दिल्ली निवासी व मूलरूप से दादरी के अभिनव मोतला ने स्वाभिमानी पंचायत का ऐलान कर गांव-गांव में संपर्क शुरू कर दिया था।
जानकारी पर शनिवार को एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह,एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर गांव पहुंचे थे और बिना अनुमति पंचायत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। जिसके बाद दौराला थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकास निसाद और से दर्ज कराए मुकदमे में बताया गया था कि वाट्सएप और फेसबुक पर अभिनव मोतला पुत्र संजय उर्फ संजीव निवासी दादरी द्वारा विरजानंद इंटर कालेज में जाति विशेष के लोगों की भीड़ को एकत्रित करने का आह्वान किया है, जबकि जिले में बीएनएसएस लागू है। मामले में पुलिस द्वारा फोन पर पूछा गया तो आरोपित ने बिना अनुमति कार्यक्रम कर भीड़ एकत्र करने की बात कही थी। जिसके बाद रविवार सुबह आठ बजे से ही अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए, जिस कालेज में पंचायत होनी थी वहां ताला लगा हुआ था। दो तीन पुलिसकर्मी कालेज गेट के आगे ही तैनात कर दिए गए। एसपी सिटी ने अधिकारियों और पुलिस, पीएसी के साथ गांव में फ्लैग मार्च निकाला। दोपहर 12 बजे तक सब कुछ ठीक था, लेकिन इसके बाद भीड़ ने गांव में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को गांव के बाहर ही रोक दिया, जिस पर भीड़ नारेबाजी करती हुई फ्लाईओवर के नीचे धरना देने लगी। पुलिस व अधिकारियों ने भीड़ और उनका नेतृत्व कर रहे रविंद्र भाटी, अभिनव, सोनू, प्रवेश आदि को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि वह अपनी मांग का ज्ञापन दे दें, लेकिन भीड़ पंचायत करने पर अड़ी रही। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने भीड़ का नेतृत्व करने वाले रविंद्र, अभिनव, प्रवेश, सोनू को हिरासत में ले लिया। भीड़ ने भी गिरफ्तारी देनी शुरु कर दी।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। इस दौरान दौराला, कंकरखेड़ा, टीपी नगर थाने का पुलिस बल, सीओ खतौली, एसपी देहात अभिजीत कुमार भी मौके पर डटे रहे। भीड़ ने हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया, परंतु पुलिस ने भीड़ को जाम नहीं लगाने दिया। वहीं घटना का एक वीडियों भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें युवाओं की भीड़ पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाती दिख रही है और पुलिसकर्मी और आलाधिकारी जान बचाकर भागते नजर आ रहे है। पुलिस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
सुमन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दौराला का कहना है कि पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर भीड़ बुलाने के मामले में शनिवार देर रात को एक मुकदमा दर्ज किया था। वहीं रविवार को भी पुलिस पर पथराव कर हंगामा करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।