Meerut City : सोने के कारोबार को आखिर किसकी लगी नजर...करोड़ों का सोना लेकर भाग चुके बंगाली कारीगर
Meerut News मेरठ के सराफा बाजार में सोना लेकर भागने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बंगाली कारीगरों के सत्यापन की मांग की है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। पिछले एक साल में 20 करोड़ से ज्यादा का सोना चोरी हो चुका है। व्यापारियों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सराफा बाजार से सोना लेकर भागने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों मेरठ बुलियन ट्रेडर्स ने मांग की थी कि यहां काम कर रहे बंगाली कारीगरों का सत्यापन किया जाए। यह मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी है। यही वजह है कि सोना लेकर भागने की घटनाएं बदस्तूर जारी है।
रविवार को सोना लेकर भागने की घटना के बाद सराफा बाजार के व्यापारी इंस्पेक्टर देहलीगेट से मिले और घटना की रिपोर्ट दो दिन बाद लिखने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक बार फिर बंगाली कारीगरों का सत्यापन कराने की मांग की।
सराफा बाजार में वर्तमान में तीन हजार से ज्यादा बंगाली कारीगर काम करते हैं। मेरठ का लाइटवेट ज्वैलरी की पूरे देश में धाक है। यहां हर साल 20 करोड़ से ज्यादा कारोबार होता है। देश-विदेश के लोग यहां से लाइट वेट ज्वैलरी खरीदकर ले जाते हैं। लाइटवेट ज्वैलरी बनाने में स्थानीय कारीगरों के अलावा भारी संख्या में बंगाली व अन्य प्रदेशों के कारीगर भी काम करते हैं। पिछले एक साल का रिकार्ड देखा जाए तो 20 से ज्यादा सोना लेकर भागने की घटनाएं हो चुकी है। इसमें बीस करोड़ रुपये का सोना लेकर बंगाली कारीगर भागे हैं। हालांकि, इनकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।
सोना लेकर भागने की घटनाओं में इजाफा होने पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स ने बंगाली व अन्य कारीगरों के सत्यापन की मांग पुलिस से की थी।उन्होंने कारीगरों की सूची भी पुलिस को सौंपी थी। आज तक पुलिस ने बंगाली व अन्य कारीगरों का सत्यापन नहीं किया। इसी कारण वह सर्राफ का सोना लेकर भाग रहे हैं।
रविवार को नरेन्द्र कुमार जैन का सोना लेकर भागने की घटना के बाद मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल व महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल इंस्पेक्टर देहली गेट से मिले। उनसे सोना लेकर भागे सैफुद्दीन को गिरफ्तार करने व सोना बरामद करने की मांग की। उन्होंने बंगाली कारीगरों का तत्काल सत्यापन शुरू करने की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से संदीप अग्रवाल, मनोज गर्ग, विजय कुमार गोयल, दीपक जौहरी समेत काफी सर्राफ मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।