Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में कारतूस की खेप सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से लाकर NCR में करता था सप्लाई

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 07:26 AM (IST)

    मेरठ पुलिस ने दिल्ली से कारतूस लाकर NCR में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों पर कारतूस खरीदकर मेरठ और आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सिविल लाइंस थाना पुलिस व स्वाट टीम ने दिल्ली से कारतूसों की खेप लाकर एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 132 कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसके दो साथियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस टीम अब तस्कर से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ में जुटी है। इंटेलिजेंस टीम ने भी सिविल लाइंस थाने में तस्कर से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मवाना के मुहल्ला तिहाई निवासी आहद उर्फ राजा पुत्र महराजुद्दीन बीए पास करने के बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। नौकरी के दौरान आपराधिक किस्म के युवकों से आहद की दोस्ती हो गई। वह उनके साथ मिलकर एनसीआर और उत्तराखंड में कारतूसों की तस्करी कर सप्लाई करने लगा।

    सोमवार को तस्कर दिल्ली से कारतूस की खेप लेकर मेरठ पहुंचा था। यहां उसे कुछ लोगों को कारतूस सप्लाई करने थे। दोपहर में सिविल लाइंस थाना पुलिस और स्वाट टीम को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सिंचाई विभाग की कॉलोनी से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस थाने ले आई। उसके बैग से 72 कारतूस 32 बोर और 60 कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

    पूछताछ में आहद ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस टीम व इंटेलिजेंस को बताए। बताया कि इससे पहले वह उत्तराखंड में भी कारतूस सप्लाई कर चुका है। वहां एक बार जेल गया था। जेल से जमानत पर आने के बाद उसने कुछ दिन एक कंपनी में नौकरी की।

    अब वह दोबारा दिल्ली से कारतूस लाकर सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने कारतूस तस्कर पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि कारतूस तस्कर से पूछताछ में दो तस्करों के नाम सामने आए है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हैं।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में बीच सड़क पर बना रहे थे मकान, गुस्साए ग्रामीणों ने गिराई दीवार; विवाद बढ़ने पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य