Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: मवाना पालिका परिसर में घुसी भैंस का उत्पात, कर्मचारियों और फरियादियों को दौड़ाया, तोड़ दिए शीशे

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:17 PM (IST)

    Meerut News मवाना के हस्तिनापुर रोड पर कैंटर से भैंस को उतारा तो बिदक गई और मवाना पालिका परिसर में घुस गई जिससे कर्मचारियों और फरियादियों में अफरा-तफरी मच गई। भैंस ने कई लोगों को टक्कर मारी और कक्षों के शीशे तोड़ दिए। पशु मालिक ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा।

    Hero Image
    मवाना पालिका परिसर में घुसी भैंस का उत्पात

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ) : तहसील रोड पर एक भैंस भीड़भाड़ और चमक से भड़ककर नगर पालिका कार्यालय में घुस गई और कर्मचारियों और फरियादियों को दौड़ाया और कई को टक्कर मारी। वहीं, कई कक्षों के दरवाजे के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। आखिर बामुश्किल भैंस को नशे का इंजेक्शन देकर काबू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला ही हीरालाल निवासी व्यापारी भूरा ने डेरी खोल रखी है। वह गुरुवार को कैंटर से हस्तिनापुर पशुधन केंद्र से नीलामी में 46 हजार में भैंस लेकर आया। हस्तिनापुर रोड पर उसने जैसे ही कैंटर से भैंस को उतारा तो बिदक गई और हस्तिनापुर रोड पर दौड़ लगा दी।

    करीब साढ़े तीन बजे भैंस नगर पालिका में जा घुसी। उस दौरान पालिका में ईओ राजीव कुमार के अलावा, स्टोर इंचार्ज उमेश चौहान, वरिष्ठ लिपिक लाखन सिंह, देवेंद्र आदि थे। भैंस का उत्पात देख कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्षों के गेट बंद कर लिए।

    बेकाबू भैंस ने स्टोर कक्ष के दरवाजे के शीशे सींग मारकर तोड़ डाले। पशु मालिक भूरे ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो टक्कर मार कर गिरा दिया। एक भैस को लाया गया और उसके सहारे भैंस बाहर ओने पर पशु मालिक ने भैंस का नशे का इंजेक्शन लगवाया और ट्रैक्टर ट्राली में बांधकर उसे ले गया। भैंस निकलने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इस बीच लोगों का जमावाड़ा लगा रहा।