OMG! यूपी के इस जिले में आंखों के सामने से बाइक चोरी कर ले गए बदमाश, जमा हो गई भीड़
दौराला के मटौर में एक राज मिस्त्री की बाइक को दो युवक 24 जून को चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाकर पीछा भी किया पर चोर मुजफ्फरनगर की ओर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर 6 अगस्त को दौराला थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दौराला के मटौर में एक व्यक्ति की आंखों के सामने उसकी बाइक को दो युवकों ने चोरी कर मुजफ्फरनगर की ओर लेकर चल दिए। मामला 24 जून का है। शोर मचाते हुए पीड़ित ने दौड़कर उनका पीछा भी किया, मगर वह पकड़ में नहीं आ सके। पीड़ित की तहरीर पर दौराला थाने में छह अगस्त को केस दर्ज हुआ है।
दौराला थाना क्षेत्र में गांव लोईया निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। मामला 24 जून का है, जब दिनेश अपनी बाइक से मटौर गांव स्थित सर्वोदय स्कूल में किसी काम से गया था। दोपहर जब दिनेश स्कूल से बाहर आया तो उसकी बाइक को दो युवक ले जा रहे थे।
जैसे ही दिनेश ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, तभी वह तेज रफ्तार में मुजफ्फरनगर की ओर फरार हो गए। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। एक युवक ने भी बाइक से वाहन चोरों का पीछा किया, मगर वह पकड़ में नहीं आ सके। तभी से पीड़ित अपनी बाइक की तलाश में जुटा था। पीड़ित दिनेश की तहरीर पर छह अगस्त को केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि केस दर्ज हो गया है, जल्द वाहन चोर पकड़े जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।