Meerut News: इस रोड पर भूलकर भी न जाएं, लग रहा है लंबा जाम, घंटों तक रेंगते रहे वाहन
मेरठ के बिजली बंबा बाईपास पर शुक्रवार रात करीब 1030 बजे दो किमी लंबा जाम लग गया। वाहन चालकों के आपसी झगड़े और फाटक पर वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने ...और पढ़ें

करीब डेढ़ घंटे तक धीरे-धीरे रेंगते रहे वाहन


बिजली बंबा बाईपास पर जाम लगने के बाद वाहनों की लगी कतार।
पल्लवपुरम फेज वन के समने 22 टायरा ट्रक से लोहे के बंड़ल गिरे, लगा जाम
वहीं, दूसरी ओर मोदीपुरम से भी जान की खबर सामने आई है। शुक्रवार रात को पल्लवपुरम फेज-वन के सामने गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहा 22 टायरा ट्रक के चालक ने सामने जा रही कार को देखकर एकाएक ब्रेक लगा दिए। जिस वजह से ट्रक के ऊपर रखी लोहे की बड़े आकार वाले गोले चेन से टूटकर सड़क पर गिर गए। कारको निकल गई, मगर लोहे के गोल घेरे की चपेट में आने से एक कार बाल-बाल बच गई।
सड़क पर बिखरे लोहे के गोल घेरे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह ने पुलिस बल लगाकर हाईवे पर लगे जाम को सर्विस रोड से निकलवाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन से बिखरे धारदार लोहे की सीट को हटवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद क्षेत्रवासियों को रात मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।