मेरठ में फिर बदली व्यवस्था, अब दिल्ली-नोएडा और देहरादून के लिए यहां से मिलेंगी बसें
मेरठ में कांवड़ यात्रा के कारण भैंसाली बस अड्डे को सोहराब गेट स्थानांतरित कर दिया गया था। 15 जुलाई से लगभग 325 बसें सोहराब गेट से चल रही थीं जिससे यात्रियों को लंबा रूट और अधिक किराया देना पड़ रहा था। आरएम रोडवेज के अनुसार गुरुवार से भैंसाली अड्डा फिर से शुरू हो जाएगा और शाम तक पूरी तरह से संचालन सुचारू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर शिफ्ट किए गए भैंसाली अड्डे से गुरुवार को बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि शाम तक ही पूरी तरह से बस अड्डा शिफ्ट हो पाएगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर 15 जुलाई को भैंसाली बस अड्डे को सोहराब गेट बस अड्डे पर शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद भैंसाली बस अड्डे की लगभग 325 बसें सोहराब गेट चली गई थी। सभी बसों का संचालन वहीं से हो रहा था।
वहीं, जगह- जगह बैरिकेडिंग होने के कारण बसों को लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। अधिकांश बसों का संचालन वाया मवाना होते हुए हो रहा था। हरिद्वार के लिए बसें जेल चुंगी, बीएनजी इंस्टीट्यूट, गंगानगर, मवाना, बिजनौर होते हुए जा रही थी। दूरी बढ़ने से यात्रियों को किराया भी अतिरिक्त देना पड़ रहा है।
शामली-बागपत जाने के लिए भी यात्रियों को किराया अधिक देना पड़ रहा था। आरएम रोडवेज संदीप नायक ने बताया कि गुरुवार को भैंसाली बस अड्डा बसों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। पूरी तरह से संचालन शाम तक ही सुचारू हो पाएगा। अब आपको दिल्ली, नोएडा और देहरादून की बसें यहीं से मिलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।