Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Bandh: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मेरठ बंद, व्यापारियों और डॉक्टरों ने किया पैदल मार्च

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:12 PM (IST)

    Meerut Bandh Pahalgam terror attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मेरठ में आज बंद का ऐलान किया गया है। बाजार पेट्रोल पंप और क्लीनिक-नर्सिंग होम की ओपीडी भी बंद हैं। व्यापारी संगठनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला बार संघ समेत विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के सदस्यों ने एकता प्रदर्शित करते हुए आतंकी हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    Meerut Bandh: मेरठ बंद के दौरान पैदल मार्च निकाला गया।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut Bandh: पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के विरोध में शनिवार को संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों द्वारा मेरठ बंद की घाेषणा की थी। बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे प्रतिमा स्थल पर व्यापारियों के साथ धार्मिक, सामाजिक संगठनों के लोग जुटे। सिर पर केसरिया टोपी और हाथों में केसरिया ध्वज लिय लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाते चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षकों, चार्टर्ड एकाउंटेट, जैसे अलग−अलग पेशों से जुड़े लोगों ने भागीदारी को। बुढ़ाना गेट जुलूस, बच्चा पार्क, आरजी डिग्री कॉलेन होता हुआ कमिश्नरी चौराहा पहुंचा। चिलचिलाती धूप में हमारी बड़ी करते हुए चल रहे लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा था।

    पेट्रोल पंप बंद।

    व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद किए

    अब निंदा नहीं एक्शन चाहिए, देश के गद्दारो को गोली मारो... नीम का पत्ता कड़वा है पाकिस्तान....है के नारे लगाते चल रहे थे। हाथों में निर्दोषों की हत्या बंद करो, निर्दोष सैलानियों को न्याय मिले, आतंकवाद से निपटने की ठोस योजना बने लिखी तख्तियांयां और पोस्टर ले कर चल रहे थे।

    मेरठ में पैदल मार्च के दौरान लोग।

    पेट्रोल पंप के साथ ही बाजार भी बंद

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मेरठ बंद किया गया। बाजार, पेट्रोल पंप के साथ ही क्लीनिक-नर्सिंग होम की ओपीडी भी बंद हैं। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने मेरठ बंद का आह्वान किेया था। व्यापारी सगठनों के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला बार संघ समेत विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के सदस्यों ने एकता प्रदर्शित करते हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की।

    व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद

    सुबह से व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद हैं। मुख्य बाजार आबूलेन, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, बुढ़ाना गेट, खैर नगर, सराफा बाजार, शास्त्री नगर, रिठानी, मलियाना, गंगा नगर, कंकरखेड़ा आदि में सन्नाटा है। दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड आदि सभी मार्गों पर पेट्रोल पंप बंद हैं। टीपी नगर में ट्रांसपोर्टर के यहां से ट्रकों में सामान नही लादा गया।

    पब्लिक स्कूल व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल भी बंद हैं। आइएमए सदस्य बच्चा पार्क चौराहे के पास स्थित आइएमए सभागार में एकत्र हुए। यहां से बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल पहुंचे और अन्य संगठनों के साथ पैदल मार्च किया। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं। 

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2025: बुजुर्ग, दिव्यांग-बच्चों और बीमार लोगों को न लाएं, बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी

    ये भी पढ़ेंः न कोई सत्यापन और न जांच... यहां 304 बांग्लादेशी बन गए छावनी परिषद के मतदाता, विधायक ने की CBI की मांग