Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्‍यों नहीं मिल रहे मेरठवासियों को ये फ्लैट

    By Krishan KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 06:00 AM (IST)

    जिन 558 फ्लैट के साथ यह समस्‍या सामने आ रही है, वह शताब्दी नगर स्थित एयरपोर्ट एन्क्लेव योजना है। यह योजना 2015 में शुरू हुई थी। मार्च 2017 तक आवंटियों को कब्जा दिया जाना था, लेकिन आज भी आवंटी भटक रहे हैं।

    मेरठ, जेएनएन। मेरठवासियों को मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी से बुक हुए फ्लैट नहीं मिल पा रहे हैं। दूसरा पहलू यह भी कि यह लोगों को कब त‍क मिलेंगे, इस पर भी संदेह है। हालांकि यहां मूलभूत सुविधाएं भी अब तक नहीं हो पाई हैं। जिन 558 फ्लैट के साथ यह समस्‍या सामने आ रही है, वह शताब्दी नगर स्थित एयरपोर्ट एन्क्लेव योजना है। यह योजना 2015 में शुरू हुई थी। मार्च 2017 तक आवंटियों को कब्जा दिया जाना था, लेकिन आज भी आवंटी भटक रहे हैं। 558 फ्लैट्स वाली इस योजना में एक भी आवंटी को अब तक वहां कब्जा नहीं मिला है। वहीं एमडीए के अधिकारी कहते हैं जिन फ्लैटों की बिक्री की जानी है, उन्‍हें दुरुस्‍त कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी खबर विस्‍तार से पढ़े :
    मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं, ऐसे में कौन खरीदेगा एमडीए के फ्लैट्स