Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेस्ट यूपी को बनाएंगे अलग राज्य...' मेरठ में मायावती का एलान; दो घोषणाएं करते हुए कहा-हम कहने में नहीं...

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:16 PM (IST)

    मायावती ने कहा कि इस बार अगर वोट डालने वाली मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो चुनाव परिणाम बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर हमारी सरकार आएगी तो हम पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाएंगे। आगे कहा कि मेरठ काफी समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग कर रहा है। हम सत्ता में आते ही इस मांग को भी पूरा करेंगे।

    Hero Image
    मायावती ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में की जनसभा।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भरतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए जनता से हर बार धोखा किया है। यही कारण है कि बसपा अपना घोषणा पत्र चुनाव में लेकर नहीं आती है, क्योंकि बसपा कहने में नहीं, करने में विश्वास रखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने कहा कि इस बार अगर वोट डालने वाली मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो चुनाव परिणाम बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर हमारी सरकार आएगी तो हम पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाएंगे। आगे कहा कि मेरठ काफी समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग कर रहा है। हम सत्ता में आते ही इस मांग को भी पूरा करेंगे।

    कार्यकर्ताओं से क‍िसी के बहकावे में न आने की अपील की  

    बसपा प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से किसी के बहकावे में न आने और बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के पक्ष में मतदान करने का संदेश भी दिया। बसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को हापुड़ रोड स्थित गांव अलीपुर में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में जनसभा की। 

    यह भी पढ़ें: महापुरुषों का नाम लेकर मायावती ने बिछाई सियासती बिसात, तपती धूप में सुनते रहे लोग; BJP को हराने के लिए मांगा साथ

    comedy show banner
    comedy show banner