Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Martyr Subedar Ram Singh: मेरठ में कैंडल मार्च के दौरान आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 11:30 PM (IST)

    राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मेरठ के सूबेदार राम सिंह भंडारी के घर से गढ़वाल समाज व क्षेत्रीय लोगों ने रविवार को एक कैंडल मार्च निकाल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    मेरठ में 16 गढ़वाल के सेवानिवृत्त सैनिकों व क्षेत्रीय लोगों ने निकाला मार्च।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Martyr Subedar Ram Singh मेरठ के गंगानगर में ईशापुरम निवासी शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी के घर से गढ़वाल समाज व क्षेत्रीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शहीद के परिवार के लोग भी शामिल हुए। ईशापुरम से अम्हेडा रोड होते हुए रक्षापुरम डिवाइडर तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी की गई। ईशापुरम निवासी सूबेदार राम सिंह भंडारी 16 गढ़वाल में तैनात थे।

    बड़ी संख्‍या में शामिल हुए लोग

    जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हो गए थे। रविवार को ईशापुरम स्थित शहीद के घर से कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें आसपास रहने वाले 16 गढ़वाल के सेवानिवृत्त सैनिक, उनके परिवार के लोग, क्षेत्रीय लोग व बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। शहीद राम सिंह भंडारी का चित्र लगा बैनर सबसे आगे था, पीछे सैकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

    भारत माता के नारे

    कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा राम सिंह तेरा नाम रहेगा, वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए गए। रक्षापुरम डिवाइडर मवाना रोड पहुंचने पर डिवाइडर के बीच मोमबत्ती लगाकर कैंडल मार्च का समापन हुआ। मुख्य रूप से सेवानिवृत्त कैप्टन वीर सिंह रावत, कैप्टन सतेंद्र गुसाईं, कैप्टन राम सिंह नेगी, सूबेदार आलम सिहं, हवलदार प्रेम सिंह, हवलदार कमलेश्वर, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार हीरा सिंह, नत्थी सिंह, मेहरवान सिंह, बिजूलाल, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह, पार्षद गुलबीर सिंह, मयंक रावत व मुकेश दशमाना आदि शामिल रहे।