Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी पर कटर से हमला, तेजाब से नहलाने की दी धमकी; 3 हजार के ल‍िए मारपीट कर घर से निकाला

    Updated: Thu, 08 May 2025 03:20 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मेरठ मे तीन हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने बीबी को बेरहमी से पीटा। कटर से उस पर हमला किया। विरोध करने पर पति तेजाब से नहलाने की धमकी देकर फरार हो गया। बुरी तरह घायल लहूलुहान महिला को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की तहरीर पर आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पति‍ ने पत्नी को पीटकर घर से न‍िकाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के रशीदनगर में मात्र तीन हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर जालिम पति ने बीबी को बेरहमी से पीटा। कटर से उस पर हमला किया। शरीर पर दर्जनों गहरे घाव है। विरोध करने पर पति तेजाब से नहलाने की धमकी देकर फरार हो गया। बुरी तरह घायल लहूलुहान महिला को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की तहरीर पर आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रशीदनगर निवासी शालू की शादी मोहल्ले के ही सरताज पुत्र वसीम से हुई थी। आरोप है, शादी के बाद से ही वसीम शालू से मारपीट करता था। मायके से रुपये मंगाने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर उसे बुरी तरह टार्चर किया जाता था। चार दिन पहले की वसीम शालू को मान मनोव्वल के बाद वापस घर लाया था। बुधवार को वसीम ने शालू से अपनी मां से तीन हजार रुपये लाने को कहा।

    शालू ने मना कर दिया तो उसने सास को सीधे फोन कर रुपये मांगे। उसने इंतजाम करने की बात कही। शालू ने वसीम से रुपये नहीं मांगने को कहा। आरोप है, वसीम ने उससे मारपीट कर दी। कटर से उसके चेहरे, हाथ-पैर, सीने व पेट पर वार किए। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने पर वसीम उसे तेजाब से नहलाने की धमकी देकर फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शालू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वह पकड़ा नहीं जा सका है।

    यह भी पढ़ें: Nauchandi Mela: नौचंदी मेले को लेकर आया बड़ा अपडेट, तारीख भी बदल गई; DM बोले- अभी माहौल तनावपूर्ण है...