पत्नी पर कटर से हमला, तेजाब से नहलाने की दी धमकी; 3 हजार के लिए मारपीट कर घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे तीन हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने बीबी को बेरहमी से पीटा। कटर से उस पर हमला किया। विरोध करने पर पति तेजाब से नहलाने की धमकी देकर फरार हो गया। बुरी तरह घायल लहूलुहान महिला को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की तहरीर पर आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के रशीदनगर में मात्र तीन हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर जालिम पति ने बीबी को बेरहमी से पीटा। कटर से उस पर हमला किया। शरीर पर दर्जनों गहरे घाव है। विरोध करने पर पति तेजाब से नहलाने की धमकी देकर फरार हो गया। बुरी तरह घायल लहूलुहान महिला को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की तहरीर पर आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।