Nauchandi Mela: नौचंदी मेले को लेकर आया बड़ा अपडेट, तारीख भी बदल गई; DM बोले- अभी माहौल तनावपूर्ण है...
मेरठ का ऐतिहासिक नौचंदी मेला तनावपूर्ण माहौल के कारण स्थगित कर दिया गया है। डीएम के अनुसार वर्तमान स्थिति में मेले की शुरुआत संभव नहीं है। अब 20 मई के बाद नई तिथि तय की जाएगी। नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है लेकिन शुरुआत माहौल देखकर ही होगी। नौचंदी मेला पहले मई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला था।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनावपूर्ण माहौल का असर ऐतिहासिक नौचंदी मेले पर पड़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत यह मेला टल गया है। अब 20 मई के बाद मेले की शुरुआत की तारीख तय की जाएगी।
डीएम डा. वीके सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थति में नौचंदी मेले की शुरुआत संभव नहीं है। तनावपूर्ण माहौल खत्म होने पर मेले की शुरुआत की तिथि पर निर्णय लिया जाएगा। नौचंदी मेला पहले मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन कार्यों के टेंडर न हो पाने से यह मेला 15 मई तक शुरू होना था।
20 मई के बाद लिया जाएगा फैसला
अब आपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सीमा पर पाकिस्तान से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए मेला की शुरुआत पर 20 मई के बाद निर्णय होगा। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि नगर निगम ने नौचंदी मेला लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। व्यवस्थाएं बना दी गई हैं। लेकिन मेले की शुरुआत माहौल देखकर की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।