Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में घर से खींचकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला, टांग की हड्ड़ी टूटी

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 09:22 PM (IST)

    मेरठ के भावनपुर में जय भीमनगर में एक युवक को घर से खींचकर पीटा गया जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अब्दुल्लापुर में एक दंपती ने युवती से मारपीट की जिसके चलते उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में दो उपनिरीक्षकों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।

    Hero Image
    घर से खींचकर युवक पर लाठी डंडों से हमला, टांग की हड्ड़ी टूटी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के जय भीमनगर में घर से खींचकर एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के एक पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जय भीमनगर निवासी रूबी पत्नी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात में वह लोग अपने घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान किसी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ने उनका दरवाजा खटखटाया। साेनू दरवाजा खोलने गया तो बाहर नितिन, विरेंद्र, प्रवेश, गगन, आकाश, मनोज व पंकज लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। आरोप है कि उक्त सभी ने सोनू को घर के अंदर से खींच लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

    दंपती ने युवती से की मारपीट

    अब्दुल्लापुर स्थित मुहल्ला खिरनी निवासी एक दंपती ने गांव निवासी एक युवती के साथ मारपीट कर दी। युवती ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित नई बस्ती निवासी जसवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम को उसकी बेटी प्राची गंगासागर में खड़ी थी। आरोप है कि इसी दौरान मुहल्ला खिरनी निवासी सलीम वहां पहुंचा और उनकी बेटी को अपशब्द कहते हुए दो-तीन थप्पड़ मार दिए। इसके बाद सलीम की पत्नी वहां पहुंची और उसने भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की।

    थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपित दंपती पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    दो उपनिरीक्षक हुए सेवानिवृत्त

    पुलिस लाइन स्थित सभागार में मंगलवार को दो उप निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह मनाया गया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक रामबिलास व भूषण शरण को फूलमाला पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र एवं ट्राली बैग प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमानाएं दी। इसके उपरांत सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षकों और उनके स्वजन को जलपान कराया। विदाई समारोह की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह की देखरेख में की गई।