Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: मेरठ में एक और नए थाने की शुरुआत, जानिए किस क्षेत्र के अपराधियों के लिए 'काल' बनेगी खाकी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 02:04 PM (IST)

    Meerut New Police Station News In Hindi मेरठ में मंगलवार से शुरू होगा थाना। शहर की कोतवाली सर्किल में रहेगा लोहियानगर थाना। सोमवार को थाने में 27 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात कर दिया है। मंगलवार को विधिवत रूप से इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस थाने के होने के बाद मेरठ में अब थानों की संख्या बढ़कर 33 हो चुकी है।

    Hero Image
    Meerut News: मेरठ में एक और नए थाने की शुरुआत, जानिए किस क्षेत्र के अपराधियों के लिए 'काल' बनेगी खाकी

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के लोहियानगर थाने में स्टाफ की तैनाती कर दी गई। मंगलवार को विधिवत रूप से थाने का संचालन कर दिया जाएगा। लोहियानगर थाने की शुरूआत होने पर जनपद में थानों की संख्या 33 पर पहुंच चुकी है। इस थाने में खरखौदा की एक और लिसाड़ीगेट की दो पुलिस चौकियों को शामिल किया गया है। एक नया हल्का बनाया गया है, जिसमें खरखौदा और परतापुर थाने के कुछ गांव को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना परतापुर क्षेत्र के बजोट गांव में लोहियानगर थाना बनेगा। उसके लिए बजोट में 3500 वर्ग मीटर जमीन मिल चुकी है। हालांकि फिलहाल बिल्डिंग नहीं होने की वजह से अस्थाई रूप से लोहियानगर के बरातघर में तैयारी की गई है। मंगलवार को थाना पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।

    ये गांव और मोहल्ले होंगे शामिल 

    पीपलखेरा, फफडा काजीपुर, जलालपुर, हाजीपुर, सलेमपुर, रेहडा, जाहिदपुर, लोहियानगर, चिंदोडी, रसूलनगर, जमुनानगर, 44वीं पीएसी पीटीएस, जेनपुर, बिजोट (बागोट), जुनपुर (जुरनापुर), चांदसारा, मोहम्मदपुर गुमी, ततीना, जाकिर कालौनी और जाकिर कालौनी दक्षिणी, फतेहउल्लापुर, हुमायूंनगर, इकबालनगर, एल-ब्लाक।

    ये स्टाफ की तैनाती : एसअाइ जावेद हुसैन, एसआइ महेश प्रताप सिंह, हेडकांस्टेबल सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, देवेन्द्र कुमार सिंह, संदीप कुमार, सत्यपाल सिंह, सोनू कुमार, राजीव कुमार, पदम सिंह, सनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, संदीप कसाना, कांस्टेबल अंकित नागर, राहुल सिंह, राजकुमार, संजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, आलोक शुक्ला, अंकुर कादियान, रजनी निर्मल, महिला कांस्टेबल मलका यादव, मोहनी, अंजू यादव, रविता सैनी, पायल इंदौलिया, राजबाला, कंप्यूटर आपरेटर नरेन्द्र सिंह, सुमित कुमार की तैनाती की गई।

    ये बनी है पुलिस चौकी 

    लिसाड़ीगेट की चौकी फत्तेउल्लापुर को लोहियानगर की चौकी बना दिया गया। इस चौकी का क्षेत्र है, मौहल्ला मोबीननगर, पहलवान नगर, नूरगार्डन, रोशनी कॉलोनी, मलिक नगर, बिस्मिल्लाह कालोनी, जामिया रेजीडेन्सी, अल्बीनगर, सैफनगर, ताज गार्डन, फातिमा गार्डन, न्यू इस्लामनगर, अलीबाग कालोनी।

    इसी थाने की चौकी जाकिर कालोनी को भी लोहियानगर में रखा गया। इसका क्षेत्र है। जाकिर कालोनी, जाकिर कालोनी कच्ची, जाकिर कालोनी चौकी, आशियाना कालोनी, उमर नगर, अहमद नगर, रशीद अहमद इकबालनगर, चमड़ापैठ (सभी गली), हुमांयूनगर।

    खरखौदा थाने की बिजली बंबा चौकी के क्षेत्र को लाहियानगर में रखा गया। चौकी बिजलीबम्बा क्षेत्र, चौकी बिजलीबम्बा क्षेत्र से ग्राम घोसीपुर चन्दौड़ी, हाजीपुर, काजीपुर जाहिदपुर 44वीं पीएसी/पीटीएस/रसूलनगर/ जमुनानगर को रखा गया है।

    नौचंदी थाने से चौकी एल ब्लाक क्षेत्र से मौहल्ले नाले से पश्चिम दिशा की ओर सेल टेक्स कॉलोनी, एल ब्लॉक, भूतनाथ चौराहा, सपना कालोनी । नया हल्का में चौकी बिजलीबम्बा के क्षेत्र से ग्राम अल्लीपुर, नरहेडा, सलेमपुर थाना खरखौदा के क्षेत्र से ग्राम पीपलीखेडा, फफूडा। थाना परतापुर के क्षेत्र से ग्राम जैनपुर, बिजोट, जुर्रानपुर, चांदसारा, मौहम्मदपुरगुमी ततीना को रखा गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner