मेरठ निवासी लेफ्टिनेंट असम में शहीद, सर्च ड्यूटी के दौरान पहाड़ी पर पैर फिसलने से गिर गए थे खाई में
मेरठ में कंकरखेड़ा निवासी लेफ्टिनेंट की खाई में गिरने से मौत हो गई। क ई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद लेफ्टिनेंट का शव बरामद हुआ। ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। मेरठ केे कंकरखेड़ा निवासी लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी की खाई में गिरने से मौत हो गई। क ई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद सैनिक का शव बरामद हुआ। सैनिक का शव शनिवार शाम तक मेरठ पहुंचेगा। वर्तमान में सैनिक का परिवार मेरठ में ही रह रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है। परिवार में इनकी माता-पिता और दो बहने हैं, दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। सैनिक के मौत की खबर सुनते ही पूर्व राज्य मंत्री से लेकर लोगों के आने का सिलसिला जारी है।
मेरठ के कंकरखेड़ा में रहता है परिवार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित सिल्वर सिटी कॉलोनी में फ्लैट संख्या A-24 निवासी केपी सिंह मूल रूप से मुजफ्फरनगर के थाना भोराकला क्षेत्र गांव अलावलपुर माजरा के रहने वाले हैं। केपी सिंह बुलंदशहर की चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत है। केपी सिंह ने बताया कि उनका इकलौता बेटा 25 वर्षीय आकाश चौधरी सेना में एनडीए से लेफ्टिनेंट बने थे। जिन्हें पहली तैनाती असम राज्य में मिली थी। गुरुवार को आकाश अपनी टुकड़ी को लेकर गश्त पर जा रहा था। पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गए। इस कारण उनकी मौत हो गई। मौत की खबर से गांव में शोक छा गया। आकाश के चचेरे भाई संजय ने बताया कि आकाश का पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक मेरठ पहुंचेगा। मेरठ में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आकाश की दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
26 मई को चले गए थे असम
7 मार्च 2020 को चेन्नई में पासिंग आउट परेड हुई थी। उसके बाद आकाश को 12 सिख रेजिमेंट में असम के कोबरा जाहर मैं पहली पोस्टिंग मिली थी। पोस्टिंग पर जाने से पहले आकाश 20 दिन की छुट्टी पर अपने घर सिल्वर सिटी आ गए थे। इस बीच लॉक डाउन लग गया। सेना के अफसरों का आदेश था कि जो जवान और अधिकारी अवकाश पर हैं, वह घर ही रहे। सूचित कर बाद में बुला लिया जाएगा। लॉकडाउन में रियायत मिली तो 26 मई को आकाश चौधरी अपनी पोस्टिंग पर असम को रवाना हो गए।
नेताओं और लोगों के आने का सिलसिला जारी
शुक्रवार को मेरठ केंट स्थित सिख रेजीमेंट के अधिकारी सिल्वर सिटी कॉलोनी में आकाश चौधरी के घर पहुंचे और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद आकाश की मां कमलेश समेत आस पड़ोस में मातम पसर गया। पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई। केपी सिंह के चचेरे भाई मुजफ्फरनगर निवासी रालोद के पूर्व राज्य मंत्री चौधरी योगराज सिंह के अलावा भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा और राजकुमार सिद्धार्थ समेत भारी संख्या में लोग पहुंच गए और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।