Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder Case: वकीलों ने जेल में साहिल-मुस्कान से जाना हत्याकांड का सच, दोनों बोले- बाहर जाकर सब ठीक कर देंगे

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 01:54 PM (IST)

    सौरभ हत्याकांड के आरोपित मुस्कान और साहिल ने जेल में अपने वकीलों से जमानत की गुहार लगाई। पुलिस जल्द ही कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करेगी। जेल प्रशासन के मुताबिक दोनों अब नशे की लत से बाहर आ चुके हैं। वहीं सौरभ की मां ने आरोप लगाया कि जेल में दोनों को संरक्षण मिल रहा है और स्थानांतरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

    Hero Image
    वकीलों ने जेल में साहिल-मुस्कान से जाना हत्याकांड का सच

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड के आरोपित मुस्कान और साहिल से मिलने के लिए शुक्रवार को जेल में सरकारी अधिवक्ता पहुंचे। दोनों ने अपने अपने अधिवक्ता को सौरभ हत्याकांड के सच से अवगत कराया। दोनों ने अपने अपने अधिवक्ताओं से बताया कि जेल से जमानत दिला दो। बाहर निकल कर सबकुछ सही कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल प्रशासन का कहना है कि इस समय दोनों नशे की लत से बाहर आ चुके हैं। दोनों को दो-दो जोड़ी कपड़े भी मुहैया करा दिए गए। उधर, पुलिस आरोप पत्र के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी है। जल्द ही दोनों आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा।

    ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए।

    लंदन से लौटे पति की बेरहमी से की हत्या

    सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। शुक्रवार को जेल के अंदर मुस्कान और साहिल के सरकारी अधिवक्ता पहुंचे थे।

    अधिवक्ताओं को मुस्कान और साहिल ने पूरी कहानी बयां की है। उनका कहना था कि जेल से बाहर निकलने के बाद सबकुछ ठीक कर देंगे। मुस्कान का कहना है कि उससे जेल में अभी तक कोई मिलने तक नहीं आया है। वह अपनी बेटी पीहू से मिलना चाहती है।

    हालांकि सरकारी अधिवक्ता दोनों से बातचीत करने के बाद लौट गए। बताया गया कि जल्द ही दोनों की जमानत के लिए अर्जी लगाई जाएगी। उधर, पुलिस दावा कर रही है कि दोनों के खिलाफ प्रमाणित साक्ष्य हैं। दोनों को जेल से छूटना मुमकीन नहीं है।

    पुलिस जल्द ही दोनों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। ताकि मुकदमा ट्रायल पर आ सके। उसके बाद दोनों को जल्द ही सजा मिले। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पुलिस भी मजबूती से पैरवी करेगी।

    जेल में मिल रहा है दोनों को संरक्षण

    सौरभ की मां रेणू देवी ने बताया कि जेल अधीक्षक दोनों को जेल में संरक्षण दे रहे हैं। दोनों की जेल स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जाएगी। ताकि बेटे को न्याय मिल सके, जिस तरह से जेल प्रशासन उन्हें जेल में सुविधा मुहैया करा रहा है। उससे साफ है कि किसी गोपनीय तरीके से दोनों हत्यारोपितों की मदद की जा रही है। यदि जल्द ही दोनों की जेल स्थानांतरण नहीं की गई, तो लखनऊ में डीजी जेल से जाकर मिलेंगे।

    ये भी पढ़ें - 

    सौरभ की हत्‍या वाले द‍िन कहां थे मुस्‍कान और साह‍िल? मोबाइल बना अहम सबूत; डाटा रिकवरी के ल‍िए भेजा गया फोरेंसिक लैब