Asian Games 2023: कौन हैं किरन बालियान, जिन्होंने एशियन गेम्स में देश को दिलाया पहला एथलेटिक पदक
Asian Games 2023 प्रथम व द्वितीय स्थान पर चीन की गोंग लिजिआओ ने 19.56 मीटर और सोंग जिआलुआन ने 18.92 मीटर की दूरी नाप का स्वर्ण व रजत पदक जीता है। शाटपुट के महिला वर्ग में एशियन गेम्स रिकार्ड 2055 मीटर एशियन रिकार्ड 2176 मीटर चीन के ही नाम है और विश्व रिकार्ड 22.63 मीटर का है जो मास्को की नताल्या के नाम है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चीन के हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स में देश को पहला एथलेटिक पदक दिलाने के साथ ही मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट किरण बालियान शाटपुट में महिला वर्ग में देश को पहला पदक दिलाया है। पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेते हुए किरण ने अपने प्रदर्शन को कायम रखते हुए इस प्रतिस्पर्धा में 17.36 मीटर की दूरी नाप कर कांस्य पदक जीता है।
अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स में बनाया था रिकार्ड
राजस्थान पुलिस में कार्यरत किरण बालियान के पिता सतीश बालियान उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। अगस्त में किरण बालियान ने कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स में शाटपुट में हिस्सा लेकर 18.13 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही प्रतियोगिता में नया मीट रिकार्ड बनाया था।
ये भी पढ़ेंः Train Canceled: किसान आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को परेशानी, अमृतसर और गोल्डन टेंपल सहित चार ट्रेनें रद
किरण से पहले उस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में शाटपुट का रिकार्ड 17.20 मीटर का था। इसी वर्ष चंडीगढ़ में हुई इंडियन ग्रांड प्रिक्स में किरण ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17.92 मीटर की दूरी नापी थी। वहीं भारतीय रिकार्ड 18.06 मीटर है जो आभा खटुआ के नाम है।
हापुड़ रोड स्थित एकता नगर की रहने वाली किरण का चयन राजस्थान पुलिस की आइबी में खेल कोटे से हुआ था। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुरबालियान की रहने वाली किरण बालियान ने मेरठ में कोच रोबिन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है।
किरण की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों, उनके साथ चीन में खेलने पहुंचे एथलीट, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सभी ने बधाई दी।
ये भी पढ़ेंः PCS Transfer: कासगंज−कन्नौज के SDM बने मथुरा के सहायक नगर आयुक्त, नियंत्रक प्राधिकारी किए कार्यमुक्त
पांचवें स्थान पर रहीं प्रियंका गोस्वामी
ओलिंपियन पैदल चाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी अपना इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कायम नहीं रख सकीं। एशियन गेम्स में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में प्रियंका ने अपनी दूसरी 1:43:07 घंटे में पूरी की और पांचवें स्थान पर रहीं।
इस स्पर्धा में भी चीन की यांग जिआयू 1:30:03 घंटे के साथ प्रथम व मा झेंजिया ने अपनी दूरी 1:30:04 घंटे में पूरी कर दूसरे स्थ्ज्ञान पर रहीं। जबकि प्रियंका गोस्वामी का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1:28:50 घंटे का था जिसे उन्होंने 14 फरवरी 2023 को आयोजित इंडियन रेस वाकिंग चैंपियनशिप में किया था।
राष्ट्रीय रिकार्ड भी प्रियंका गोस्वामी के नाम ही है जो 1:28:45 घंटे का है जिसे उन्होंने 13 फरवरी 2021 को रांची में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता और टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में बनाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।