Train Canceled: किसान आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को परेशानी, अमृतसर और गोल्डन टेंपल सहित चार ट्रेनें रद
Train Canceled Farmer Movement Latest Nes In Hindi ट्रेनें रद होने से रेलवे को भी नुकसान हो रहा है। यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाना पड़ रहा है। अब तक एक लाख रुपये से अधिक की रकम को वापस किया जा चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाया कदम छह जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए गए विभिन्न श्रेणी के 22 कोच

जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर रेलवे अंबाला रेल मंडल में चल रहे किसानों के आंदोलन ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। रेलवे ने दूसरे दिन शुक्रवार को आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को रद कर दिया जबकि अमृतसर एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस को भी रद किया गया है। चार महत्वपूर्ण ट्रेनें रद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संभव है कि शनिवार को भी रेलवे को ट्रेनों को रद करना पड़े।
अंबाला मंडल के चार जगहों पर है धरना
किसान विभिन्न मांगों को लेकर फिरोजाबाद मंडल के 14 और अंबाला मंडल के चार स्थानों पर धरना दे रहे हैं। किसानों का धरना शनिवार तक चलेगा। ट्रैक पर किसानों के बैठा होने के चलते ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है।
आज तक रहेगी परेशानी
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को दूसरे दिन, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा से आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद कर दिया गया। उधर, ट्रेनों के रद होने पर यात्रियों ने विरोध जताया।
कई यात्री यात्रा की जिद पर अड़ गए। अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई। अधिकारियों ने किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेनों के रद होने की जानकारी दी तब जाकर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ।
दो माह पहले कराई थी बुकिंग
आवास विकास कालोनी सेक्टर एक के गौतम सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में सीट की बुकिंग कराई थी। शुक्रवार को ट्रेन को रद करने की घोषणा कर दी गई। इसके चलते उनको भी यात्रा रोकनी पड़ी।
दूसरे दिन भी लगा झटका
आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस दूसरे दिन शुक्रवार को भी नहीं चली। ताजगंज के एसके गुप्ता ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व 29 सितंबर की टिकट की बुकिंग कराई थी। ट्रेन रद होने से रिश्तेदारी में नहीं जा सके।
ये भी पढ़ेंः Agra: घूस के लिए लिफाफा नहीं मिठाई का डिब्बा लाना; चिट फंड सोसाइटी के बाबू की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी
नहीं आया कोई मैसेज
जयपुर हाउस के सुधीर कुमार ने बताया कि अमृतसर एक्सप्रेस ने शुक्रवार को यात्रा करनी थी। ट्रेन को रद करने की घोषणा कर दी गई। मोबाइल पर कोई भी मैसेज नहीं आया।
जल्द चल सकती है स्पेशल ट्रेनें
ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है। छह जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 22 कोच बढ़ाए जा रहे हैं। यह कोच अस्थायी होंगे। वहीं जल्द ही विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए चलेंगी।
ये भी पढ़ेंः PCS Transfer: कासगंज−कन्नौज के SDM बने मथुरा के सहायक नगर आयुक्त, नियंत्रक प्राधिकारी किए कार्यमुक्त
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस में एक से 31 अक्टूबर, उदयपुर सिटी-खुजराहो एक्सप्रेस में एक से 31 अक्टूबर, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में पांच से 26 अक्टूबर, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस के मध्य दो ट्रेनों में एक से 28 अक्टूबर तक एसी व स्लीपर कोच बढ़ाए जोड़े जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।