Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: कांवड यात्रा के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीआईजी ने द‍िए न‍िर्देश

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:50 PM (IST)

    डीआइजी कलानिधि नैथानी ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई और इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और शिविरों में पुलिस बल तैनात करने सीसीटीवी कैमरे लगाने रूट डायवर्जन की समीक्षा करने और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को रेंज के सभी जिला पुलिस प्रमुखों से कांवड़ यात्रा के दौरान बनाई गई योजना व रणनीति पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने किए गए सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की। डीआईजी ने कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों को चिंहित करने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। कहा, इंटरनेट मीडिया पर सतर्क नजर रखें। जो भी भ्रामक सूचना फैलाएं उसका तत्काल खंडन करे और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइजी ने कहा, इंटरनेट मीडिया की निरंतर मानिटरिंग अहम है। इसका सीधा प्रभाव कानून व शांति व्यवस्था पर पड़ता है। जनपद की इंटरनेट मीडिया सेल को सक्रिय किया जाए। कांवड़ मार्ग पर सादे वस्त्र में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किए जाए। कांवड़ यात्रियों के साथ कोई भी दुव्यZवहार व घटना पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

    उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रा पर आवश्यकतानुसार ही महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाए। खोया पाया केन्द्र को प्रभावी बनाया जाए। संदिग्ध व अराजक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। जनपद मेरठ में मिश्रित आबादी वाले 64, बुलंदशहर के 59, हापुड 52 एवं बागपत में 9 क्षेत्रों में प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। रेंज के जनपद मेरठ के 464, बुलंदशहर 176, बागपत 90 एवं हापुड़ के 108 कांवड़ यात्री विश्राम शिविर की बारीकी से जांच कर वहां पुलिस बल तैनात किया जाए। सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगाह रखी जाए।रूट डायवर्जन की फिर से समीक्षा की जाए। जिन स्थानों पर ज्यादा भीड़ रहती है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

    कांवड़ यात्रा से जुड़ी संस्था, शिविर संचालक, गणमान्य व्यक्तियों, टोल प्लाजा, विद्युत, पीडब्लयूडी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक कर व्यवस्था बनाई जाए। मंदिर के गर्भगृह पर पुलिस तैनात की जाए। ड्रोन व आइपी कैमरे से कांवड़ यात्रा पर निगाह रखी जाए। पीए सिस्टम, एएस चेक, बीडीएस टीम, आइबी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर को तत्काल सक्रिया जाए। इस दौरान मेरठ, हापुड़,बुलंदशहर व बागपत के जिला पुलिस प्रमुख व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    मेरठ रेंज कांवड़ यात्रा एक नजर

    विवरण संख्या
    कांवड़ मार्ग 540 किमी
    टोल प्लाजा 10
    बैरियर चेकिंग पाइंट 119
    जोन 57
    सेक्टर 155
    कांवड़ यात्री विश्राम स्थल 838
    सुरक्षाकर्मी विश्राम स्थल 184
    कांवड़ मार्ग पर मिश्रित आबादी क्षेत्र 184

    इस वर्ष कांवड़ यात्रियों के आगमन का पूर्वानुमान 

    बागपत पुरा महादेव मंदिर - 20 लाख

    मेरठ बाबा औद्यडनाथ मंदिर - 4 लाख

    हापुड़ ब्रजघाट - 4 लाख

    बुलंदशहर अम्बकेश्वर महादेव मंदिर- 70 हजार

    हापुड़ सबली मंदिर- 50 हजार

    मेरठ रेंज में तैनात पुलिस बल

    एएसपी -19

    सीओ - 54

    इंस्पेक्टर- 265

    एसआइ-1823

    हैड कांस्टेबल -2574

    कांस्टेबल - 2860

    महिला पुलिस -1166

    यातायात पुलिस- 12 इंस्पेक्टर, 117 एसआई, 175 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल 394

    पीएसी - 20 कंपनी

    सीआरपीएफ- 5 कंपनी