Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटक महिंद्रा बैंक के सेल्स मैनेजर से बदमाशों ने मोबाइल लूटा, मेरठ-करनाल हाईवे पर वारदात को दिया अंजाम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    सरधना में कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ-करनाल हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने कोटक महिंद्रा बैंक के सेल्समैन से 36 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय चोरी की तहरीर देने का दबाव बनाया जिससे परेशान होकर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    कोटक महिंद्रा बैंक के सेल्स मैनेजर से बदमाशों ने मोबाइल लूटा

    जागरण संवाददाता, सरधना। कांवड़ यात्रा के दौरान भले ही पुलिस जगह-जगह तैनात हो। लेकिन, बदमाश पुलिस को चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। क्योंकि थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गांव के पास बाइक सवार दाे बदमाशों ने कोटक महिंद्रा बैंक के सेल्समैनेजर से मंगलवार रात 36 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। जब अगले दिन पीड़ित बुधवार को थाना सरधना पहुंचा। आरोप है कि पुलिस पीड़ित पर लूट के मामले को चोरी या मोबाइल गिरने की तहरीर देने का दबाव बनाने लगी। जिस पर पीड़ित परेशान हो गया।

    जिला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी मोहम्म्द इरशाद पुत्र नूर मोहम्मद ने बताया कि वह मेरठ के बच्चा पार्क में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में सेल्समैनेजर के पद पर कार्यरत है। मंगलवार रात वह अपने सहयोगी फिरोज के साथ बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना के लिए चला था।

    मोहम्मद इरशान ने बताया कि जब वह कांवड़ यात्रा के चलते बाइक से धीमी गति से नानू गांव के पास मेरठ-करनाल हाईवे पर एक कालेज के पास पहुंचा। तभी पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए और उससे मोबाइल लूट कर फरार हो गए। जिसकी कीमत 36 हजार रुपये है।

    पीड़ित ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना पुलिस भी पहुंची और जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया। जब अगले दिन बुधवार को वह अपने साथी फिरोज के साथ थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने लूट के मामले को मोबाइल चोरी या गिरने की बात कहकर तहरीर देने का दबाव बनाने लगी। जिस पर पीड़ित ने परेशान होकर इंटरनेट मीडिया पर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।