Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आज शाम पांच बजे से वन-वे हो जाएगा ट्रैफिक, इमरजेंसी के लिए फोन नंबर जारी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 मेरठ में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मुजफ्फरनगर बार्डर से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यातायात को वन-वे करने का फैसला किया है। दौराला के दादरी से सिवाया टोल प्लाजा तक पहले चरण में वन-वे होगा जिसमें एक तरफ कांवड़िये और दूसरी तरफ हल्के वाहन चलेंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भारी और हल्के वाहन चलते रहेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आज शाम पांच बजे से वन-वे हो जाएगा ट्रैफिक

    जागरण संवाददाता, मेरठ : कांवड़ियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सोमवार (आज) शाम पांच बजे से मुजफ्फरनगर बार्डर से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यातायात वन वे करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में दौराला के दादरी से सिवाया टोल प्लाजा तक वन वे किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ कांवड़िये चलेंगे और दूसरी तरफ से हल्के वाहनों का संचालन होगा। इसके बाद चरणों में ही परतापुर इंटरचेंज तक वन वे व्यवस्था की जाएगी। यदि शिव भक्तों की संख्या अचानक अधिक हो जाती है तो उस स्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सभी भारी व हल्के वाहन चलते रहेंगे।

    रविवार को भोजपुर में मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के पुलिस अधिकारियों की बैठक में कांवड़ यात्रा और हाईवे पर वाहनों के संचालन व वन वे को लेकर मंथन हुआ। मेरठ के एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से मेरठ पहुंचने वाले भारी और हल्के वाहन एक्सप्रेसवे से परतापुर इंटरचेंज पर आ सकेंगे। इसी मार्ग से मेरठ से दिल्ली जा सकेंगे।

    एक्सप्रेसवे से उतरते समय वाहनों को दिल्ली-दून हाईवे पर नहीं जाने दिया जाएगा। भारी वाहनों को परतापुर औद्योगिक क्षेत्र से शहर के अंदर रात में प्रवेश दिया जाएगा हल्के चार पहिया वाहनों का आना-जाना हर समय जारी रहेगा।

    दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा से बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले भारी और हल्के वाहन एक्सप्रेसवे से हापुड़-पिलखुवा मार्ग होते हुए छियारसी टोल से हापुड़ आ सकेंगे। यहां से किठौर और वहां से मवाना होते हुए रामराज, बिजनौर, धामपुर, हरिद्वार जा सकेंगे।

    इसी मार्ग से वापस देहरादून-हरिद्वार से दिल्ली गाजियाबाद जा सकेंगे। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले भारी और हल्के वाहन कुंडली से सोनीपत-पानीपत और करनाल होते हुए गंगोह नकुड़ से सहारनपुर जा सकेंगे। बैठक में एएसपी यातायात संच्चिदानंद, एसीपी यातायात जियाउद्दीन, हापुड़ के एएसपी विनित भटनागर, सीओ राहुल यादव मौजूद रहे।

    ऐसे हाईवे पर वन-वे होगा यातायात

    एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या देखते हुए सोवमार शाम पांच बजे से मुजफ्फरनगर बार्डर में दौराला के दादरी से सिवाया टोल तक यातायात को वन-वे करने का निर्णय लिया गया है। उसके बाद कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर सिवाया टोल से मोदीपुरम फ्लाईओवर, फिर यहां से सुभारती मेडिकल कालेज और वहां से परतापुर इंटरचेंज तक वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी।

    इस तरह विभिन्न चरणों में यातायात को कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर वन-वे किया जाएगा। हाईवे पर 18 जुलाई की रात से हल्के वाहनों को भी बंद किया जाएगा। तब पुलिस की तरफ से यातायात पास जारी वाहनों का ही संचालन हो सकेगा। फिलहाल दोपहिया वाहनों को रोकने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

    कांवड़िये बढ़ने पर ड्यूटी बढ़ेगी

    शहर के अंदर अभी कांवड़ियों की संख्या न के बराबर है। ऐसे में सभी प्वाइंटों पर स्टैंडर्ड ड्यूटी लगाई गई। यानि हर प्वाइंट पर फिलहाल दो-दो पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर शहर के अंदर सभी प्वाइंटों पर पूरी ड्यूटी लगा दी जाएगी। फिलहाल उक्त फोर्स को रिजर्व में रखा गया है।

    हर समय मौजूद रहेगा यह नंबर

    एसपी यातायात ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी में शहर से बाहर दिल्ली या किसी और स्थान पर जाना है तो वह यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष पर इस नंबर 9454404000 पर फोन करें। तत्काल उन्हें पूरी सुविधा दी जाएगी। यह नंबर 24 घंटे मौजूद रहेगा।

    जरूरत पड़ी तो ग्रीन कारिडोर की सुविधा

    एसपी यातायात ने बताया कि एडीजी भानु भास्कर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के बीच लोगों की परेशानी को नजरअंदाज न किया जाए। गंभीर मरोजों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। यदि ऐसी कोई नौबत आती है तो दिल्ली व गुरुग्राम तक ग्रीन कारिडोर बनाकर मरीज को वहां तक पहुंचाया जाएगा।