Meerut: हाईवे से मुजफ्फरनगर जाने वाले भारी वाहनों का संचालन बंद, हल्के वाहन चालकों के लिए भी जरूरी है यह खबर
Kanwar Yatra 2025 मेरठ में कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। भैंसाली बस अड्डे को 14 जुलाई को सोहराबगेट पर स्थानांतरित किया जाएगा। देहरादून हरिद्वार सहारनपुर मुजफ्फरनगर व बिजनौर से गढ़मुक्तेश्वर मुरादाबाद आदि जाने वाले हल्के वाहनों के लिए मार्ग की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ: कांवड़ियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मेरठ से दिल्ली-देहरादून हाईवे होकर मुजफ्फरनगर व हरिद्वार जाने वाले भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इन वाहनों को दौराला अंडरपास से छोटा मवाना की तरफ डायवर्ट किया गया है।
मेरठ एक्सप्रेसवे होकर गाजियाबाद से मेरठ आने वाले भारी वाहनों को रोकने को लेकर जब मेरठ एसपी यातायात के आदेश पर भी वाहन नहीं रुके तो नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर रात 12 बजे इन वाहनों को रोका गया। हापुड़ और गढ़ रोड पर भी भारी वाहनों को शुक्रवार शाम पांच बजे से रोक दिया गया। हाईवे को वन-वे करने के लिए एक दिन का समय और बढ़ाया गया है।
15 जुलाई की सुबह से हाईवे होगा वन-वे
अब 15 जुलाई की सुबह से हाईवे वन-वे होगा जबकि 18 जुलाई से कांवड़ पास वाले वाहनों को छोड़कर इस मार्ग पर वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की सूचना है। ऐसे में मुजफ्फरनगर व हरिद्वार की ओर मेरठ से जाने वाले भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है।
गाजियाबाद या शामली या फिर किसी भी मार्ग से दिल्ली देहरादून हाईवे पर आए भारी वाहनों को दौराला अंडरपास से छोटा मवाना की तरफ होते हुए मवाना से बहसूमा, मीरापुर, बिजनौर, धामपुर होते हुए देहरादून निकाला जा रहा है।
मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन भी मीरापुर होते हुए मुजफ्फरनगर जा रहे हैं। एसपी यातायात कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 15 जुलाई की सुबह दिल्ली-दून हाईवे को वन-वे कर दिया जाएगा। एक साइड में कांवड़ यात्रा, जबकि दूसरी तरफ यातायात संचालित होगा।
दूध, ब्रेड, सब्जी, स्वास्थ्य समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े हल्के चार पहिया वाहनों को कांवड़ पास के आधार पर ही संचालित किया जाएगा। शिविरों में जरूरी सामान व दवाएं लाने वाले हल्के वाहनों को पास जारी किए जाएंगे।
दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को भी 14 जुलाई को सोहराबगेट पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। हापुड़ रोड से भारी वाहनों को बिजली बंबा मार्ग से रात एक से तीन बजे तक संचालन की अनुमति दी जाएगी, जो शहर के अंदर भी प्रवेश कर सकते हैं।
15 जुलाई की सुबह मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की दिशा में दिल्ली हाईवे की बायीं लेन पर दोनों तरफ (आने-जाने की दिशा) में वाहन चलेंगे, जबकि इस मार्ग की दाहिनी लेन हरिद्वार से आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिये आरक्षित रहेगी।
16 जुलाई की रात 12 बजे से दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार-मुजफ्फरनगर-मेरठ की दिशा में हल्के एवं मध्यम वाहन का यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
18 जुलाई की रात 12 बजे से दिल्ली हाईवे पर मेरठ से हरिद्वार की दिशा तथा गाजियाबाद से मेरठ दिशा में सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
18 जुलाई से हल्के वाहन यहां जा सकेंगे
दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए देहरादून/हरिद्वार जाने वाले हल्के /मध्यम वाहन- गाजीपुर बार्डर से एनएच 9 यूपी गेट होते हुए डासना इंटरचेंज-पिलखुवा- निजामपुर तिराहा, ततारपुर तिराहा- टियाला अंडरपास से किठौर परीक्षितगढ़ छोटा मवाना-बहसूमा-रामराज-मीरापुर-जानसठ-सिखेड़ा-जानसठ बाईपास-बिलासपुर कट-भोपा बाईपास-पचेंडा बाईपास-रामपुर तिराहा रोहाना- देवबंद-नागल-गागलहेड़ी-छुटमलपुर-चौकी मोहंड - चौकी आशारोड़ी को जायेंगें।
गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले हल्के / मध्यम वाहन -गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले वाहन एनएच-9-डासना इंटरचेंज -पिलखुवा-निजामपुर तिराहा, ततारपुर तिराहा- टियाला अन्डरपास से किठौर परीक्षितगढ छोटा मवाना-बहसूमा - रामराज - मीरापुर से गंगा बैराज होते हुए बिजनौर जायेंगें और इसी मार्ग से वापसी भी की जा सकेगी।
बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार / देहरादून जाने वाले हल्के / मध्यम वाहन-बुलन्दशहर से उत्तराखण्ड जाने वाले वाहन बुलन्दशहर चौकी जोखाबाद से ईस्टर्न पेरीफैरल का प्रयोग करते हुए डासना इन्टरचेन्ज - पिलखुवा निजामपुर तिराहा हापुड बाईपास, ततारपुर तिराहा।
टियाला अंडरपास से किठौर परीक्षितगढ छोटा मवाना- बहसूमा रामराज मीरापुर, जानसठ बाईपास भोपा बाईपास पचेंडा बाईपास- रामपुर तिराहा रोहाना, देवबन्द नागल- गागलहेड़ी- छुटमलपुर चौकी मोहंड, थाना बिहारीगढ़ - चौकी आशारोडी को जायेंगे।
मेरठ से शामली जाने वाले हल्के / मध्यम वाहन- मेरठ नानू नहर पुल भूनी चौराहा वायवाला (थाना बुढ़ाना, - फुगाना - शामली जायेंगें और इसी मार्ग से वापसी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।