Meerut News: हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली; फायरिंग में बाल-बाल बचे एक दारोगा
कंकरखेड़ा पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस को बदमाश की काफी समय से तलाश थी। दून हाईवे के पास एलआईसी कट के नजदीक हुई इस मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर फायर किया जिसमें एक दरोगा बाल-बाल बचा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। Meerut News: कंकरखेड़ा पुलिस की रविवार देर रात दून हाईवे के पास एलआईसी कट के नजदीक हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। जिसमें दरोगा बाल-बाल बचा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे बदमाश वहीं गिर गया। घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा। उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश का उपचार कराया गया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में तुलसी कॉलोनी निवासी गौरव सिरोही पुत्र रामकुमार कंकरखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि गौरव सिरोही पर मेरठ दिल्ली मुजफ्फरनगर और बागपत के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश कंकरखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी तलाश काफी दिनों से पुलिस को हो रही थी।
पुलिस को थी लंबे समय से तलाश
रविवार की रात पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के लीक कट के पास होने की सूचना मिली थी। इसके बाद चौकी प्रभारी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसमें दरोगा विनीत कुमार बाल-बाल बचे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को धर दबोचा। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
कार्यवाहक एसओ रामगोपाल सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश शातिर है। जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। मुठभेड़ में सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।