Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 850 फीट लंबा, आठ किलो वजनी प्रेम पत्र लिखा, तीन रिकार्ड्स बुक में नाम, अब किया नया काम

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:23 AM (IST)

    Meerut News मूल रूप से उत्तराखंड निवासी जीवन सिंह बिष्ट का नाम एशिया बुक आफ रिकार्ड्स इंडिया बुक और लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में शामिल है। उनका घर किसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयकर विभाग से सेवानिवृत्त जीवन सिंह बिष्ट

    प्रवीण वशिष्ठ, मेरठ। शहर के शताब्दीनगर निवासी जीवन सिंह बिष्ट रिटायर हो चुके हैं, लेकिन कुछ हटकर करने का उनका जुनून बरकरार है। उनका एशिया बुक आफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक और लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में शामिल है। अब उनकी नए रिकार्ड पर नजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1990 में आया मन में कुछ अनूठा करने का विचार

    आयकर विभाग से सेवानिवृत्त जीवन सिंह बिष्ट 64 वर्ष के हैं। मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के गांव चापड़ के निवासी हैं। बताते हैं कि वर्ष 1990 में उनके मन में कुछ अनूठा करने का विचार आया। उन्होंने प्रमुख घटनाओं वाले समाचार पत्रों के अंक, नोट, सिक्के, डाक टिकट, ताश की गड्डियां, फाउंटेन पेन, कैलेंडर, घड़ियां आदि एकत्र करना शुरू किया।

    Read Also: Lok Sabha Election: भाजपा सपा को कड़ी टक्कर देने के लिए मायावती कर रही प्लानिंग, इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है बसपा

    जीवन कहते हैं कि उनके पास अंग्रेजों के जमाने के 1938 के पांच और दस रुपये के नोटों के साथ-साथ स्वतंत्र भारत के रिजर्व बैंक के सभी गर्वनरों के कार्यकाल के दौरान उनके हस्ताक्षरों से जारी नोट हैं।

    घर ले चुका लघु संग्रहालय का रूप

    उनका घर लघु संग्रहालय का रूप ले चुका है। एक छत के नीचे यह सब होने के कारण उन्हें एशिया बुक आफ रिकार्ड्स (2023) व इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स (2022) में जगह मिली। हालांकि सबसे पहले उनका नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड (1996) में दो फीट लंबे, दस इंच चौड़े और 1.7 किलो वजनी बैंगन अपने किचन गार्डन में उगाने के कारण आया था।

    Read Also: Agra News: शासन के निर्देश पर सदर तहसीलदार रजनीश वाजपेयी हटाए, अविचल प्रताप सिंह को मिला चार्ज, जगगदीशपुरा भूमि कांड में लगे थे आरोप

    नए रिकार्ड के लिए करेंगे दावा

    जीवन सिंह अब एक नए रिकार्ड के लिए दावा करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अखबारों या अन्य माध्यमों से प्राप्त सौ वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का रिकार्ड रखना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि 1993 से अब तक विश्व के आठ हजार से अधिक ऐसे लोगों का विवरण जमा किया है। इनकी जानकारी लिखने को बनाया एक बड़ा रजिस्टर भर गया तो एक बड़े पेपर रोल पर इन्हें दर्ज करना शुरू कर दिया। अब तक देश-दुनिया के आठ हजार से अधिक शतायु लोगों के नाम दर्ज कर चुके हैं। इनमें 72 मेरठ के हैं।

    पत्नी के नाम लिखा था आठ किलो का प्रेम पत्र

    जीवन सिंह बिष्ट ने वर्ष 1999 पत्नी कमला देवी के नाम 850 फीट लंबा और आठ किलो वजन का प्रेम पत्र लिखा। उन्होंने बताया कि इसे लिखने में तीन माह तीन दिन लगे। 111 पेन के रिफील इसमें इस्तेमाल हुए। 10,50,648 शब्द और 35,121 लाइनें बड़े पेपर पर लिखीं। इसे उन्होंने गिनीज बुक में शामिल कराने का दावा किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली।