Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: शासन के निर्देश पर सदर तहसीलदार रजनीश वाजपेयी हटाए, अविचल प्रताप सिंह को मिला चार्ज, जगगदीशपुरा भूमि कांड में लगे थे आरोप

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:14 AM (IST)

    Agra News उमा देवी के नाम दाखिल खारिज करने पर तहसीलदार रजनीश हटा दिए गए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वर्ष 2014 में दिए थे यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एत्मादपुर के तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह सदर तहसील का नया तहसीलदार बनाया है। जगदीशपुरा भूमि प्रकरण में पुलिस पर भी आरोप लगे थे जिसके बाद कुछ पुलिसवालों को निलंबित किया था।

    Hero Image
    Agra News: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सदर तहसीलदार बनाए अविचल प्रताप सिंह।

    जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा भूमि कांड में पुलिस-आबकारी के बाद अब प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शासन के आदेश पर मंगलवार को तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी को हटा दिया गया। रजनीश का तबादला मथुरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने तहसीलदार एत्मादपुर को तहसील सदर का तहसीलदार बनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 2014 में भूमि को लेकर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद भी अक्टूबर 2023 में उमा देवी के नाम भूमि का दाखिल खारिज कर दिया गया था। इसकी सुनवाई तहसीलदार सदर की कोर्ट में चल रही है।

    कोर्ट में थी सुनवाई

    तहसील सदर स्थित तहसीलदार रजनीश वाजपेयी की कोर्ट में मंगलवार को उमा देवी के नाम भूमि के दाखिल खारिज की सुनवाई होनी थी। तहसीलदार रजनीश वाजपेयी जैसे ही कोर्ट में बैठे। फाइल को पलट गया। कलक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र जैन के निधन की जानकारी दी गई। इससे कोर्ट को स्थगित कर दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः CAA: संभल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते विधायक जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा एलान, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    इस प्रकरण में तहसीलदार सदर ने उमा देवी सहित चार पक्षों को नोटिस जारी किया है। सभी पक्षों को साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। कोर्ट के स्थगित होने के तुरंत बाद तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी के तबादला का आदेश आ गया। रजनीश वाजपेयी को मथुरा भेजा गया है। शाम चार बजे तहसीलदार एत्मादपुर अविचल प्रताप सिंह ने तहसीलदार सदर का कार्यभार संभाल लिया। अब इस केस की सुनवाई बुधवार दोपहर को होगी।

    ये भी पढ़ेंः Agra Metro: आगरा मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने का सिलसिला जारी, आगरा फोर्ट अब इस नाम से जाना जाएगा

    एसडीएम ने शुरू की जांच

    एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा ने टहल सिंह के वारिसान प्रमाण पत्र की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि संबंधित पक्षों के जल्द बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक टहल सिंह के नाम जारी मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच रिपोर्ट नहीं दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner