Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Metro: आगरा मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने का सिलसिला जारी, आगरा फोर्ट अब इस नाम से जाना जाएगा

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:46 AM (IST)

    Agra Metro News In Hindi आगरा फोर्ट का नाम बदलकर डा. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन होगा। आवास एवं शहरी नियोजन के अनु सचिव किशलय सिंह ने जारी किया आदेश। लंबे समय से चल रही थी मांग कैबिनेट मंत्री बेबी रानी ने मुख्यमंत्री को दिया था ज्ञापन। इससे पहले जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलकर श्री मनकामेश्कर स्टेशन रखा गया था।

    Hero Image
    Agra Metro: आगरा फोर्ट का बदला नाम, डा. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन होगा

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा मेट्रो के एक और स्टेशन का नाम बदल गया है। आगरा फोर्ट स्टेशन का नाम अब डा. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन होगा। आवास एवं शहरी नियोजन के अनु सचिव किशलय सिंह ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार से उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम डा. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन नाम लिखना शुरू करेगी। मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की लंबे समय से मांग चल रही थी। सात मार्च को कैबिनेट मंत्री बेबी रानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया था।

    30 KM होगा ट्रैक

    शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। प्राथमिक सेक्शन में छह किमी का ट्रैक चालू है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात मार्च को कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से छह स्टेशनों का शुभारंभ किया। ताजमहल स्टेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। एक साल से जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलकर मन:कामेश्वर स्टेशन करने की चल रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मन:कामेश्वर स्टेशन अंकित किया गया।

    ये भी पढ़ेंः Vande Bharat: कल से प्रयागराज तक चलेगी गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    आगरा फोर्ट भूमिगत है

    बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन किया गया। वहीं आगरा फोर्ट स्टेशन का नाम डा. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन करने की चल रही थी। आवास एवं शहरी नियोजन के अनु सचिव किशलय सिंह ने बताया कि आगरा फोर्ट स्टेशन भूमिगत स्टेशन है। इसका नाम अब डा. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन होगा। सभी जगहों पर नया नाम अंकित कराने के आदेश दिए गए हैं।

    Read Also: ऐसी अपनी दोस्ती ऐसा प्यार; दाे कुपोषित हथिनियों का अनोखा है रिश्ता, 'लक्ष्मी और परी' की अनूठी है कहानी

    Read Also: DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का शानदार मौका, भारी छूट पर मिल रहे डीडीए फ्लैट; जानें कब से शुरू होगी बुकिंग

    एक लाख का आएगा खर्च

    पूर्व में दो स्टेशनों का नाम बदल चुका है। इन स्टेशनों के का नाम बदलने में 80-80 हजार रुपये खर्च हुए हैं जबकि डा. आंबेडकर मेट्रो चौक में एक लाख रुपये खर्च होंगे। सभी जगहों पर नए बोर्ड लगाए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner