DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का शानदार मौका, भारी छूट पर मिल रहे डीडीए फ्लैट; जानें कब से शुरू होगी बुकिंग
DDA Housing Scheme दिल्ली में खुद के घर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। डीडीए की दिवाली आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस से एचआईजी श्रेणी के फ्लैट 15 से 25 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध मिल सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक ये फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग डीडीए की वेबसाइट से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तीसरे चरण में फ्लैटों की बुकिंग...
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की राजधानी में खुद का आशियाना तलाश रहे लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की दिवाली आवासीय योजना (DDA Housing Scheme) का तीसरा चरण लाभकारी हो सकता है। इसमें ईडब्ल्यूएस से एचआईजी श्रेणी के फ्लैट 15 से 25 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध होंगे। इस चरण में फ्लैटों की बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी।
डीडीए के मुताबिक उक्त आवासीय योजना के तीसरे चरण में मुहैया कराए गए फ्लैट नरेला, रामगढ़, रोहिणी, लोकनायक पुरम, जसोला और सिरसपुर में स्थित हैं। सभी फ्लैट रहने के लिए एकदम तैयार हैं और फ्रीहोल्ड होने के साथ पहले आओ, पहले पाओ (एफसीएफएस) आधार पर उपलब्ध हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग डीडीए की वेबसाइट से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नरेला के ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट
- सेक्टर जी-सात और पाकेट 11 नरेला में 7931 ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट
- ईडब्ल्यूएस के लिए शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये और एलआइजी के लिए 25.2 लाख रुपये
- प्लिंथ एरिया ईडब्ल्यूएस के लिए 34.76 वर्गमीटर और एलआइजी के लिए 49.9 वर्गमीटर से शुरू
- सभी फ्लैट नवनिर्मित
एलआईजी फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट
- 211 फ्लैट, छूट के बाद शुरुआती कीमत 13.1 लाख रुपये
- प्लिंथ एरिया 31.09 वर्गमीटर से शुरू
- जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास
पुरानी कीमत पर फ्लैट
- जसोला में आठ एचआईजी फ्लैट, लगभग दो करोड़ रुपये से शुरू
- रोहिणी में 838 एलआईजी फ्लैट, शुरुआती कीमत 14.1 लाख रुपये
- सिरसपुर में 107 एलआईजी फ्लैट, कीमत 17.41 लाख रुपये से शुरू
- लोकनायकपुरम में 89 एलआईजी फ्लैट, लगभग 27 लाख से शुरू
सरकारी कर्मचारी एमआईजी हाउसिंग के लिए विशेष योजना
- 112.77 वर्गमीटर से शुरू, नरेला सेक्टर ए1-4 पैकेट 1ए, 1बी,1सी में 2 बीएचके फ्लैट)
- केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्वायत्त निकायों, स्थानीय निकायों और पीएसयू के सभी कर्मचारियों के लिए 25 प्रतिशत की छूट
- आम जनता को 15 प्रतिशत की छूट
- 445 फ्लैट इस आफर पर उपलब्ध
- शुरुआती कीमत 75 लाख रुपये और छूट के बाद 85 लाख रुपये
- प्लिंथ क्षेत्रफल 112.77 वर्गमीटर से शुरू
यह भी पढ़ें- मोदी भगवान राम का अवतार हैं... CAA लागू होने पर हिंदू शरणार्थियों में जश्न, BJP सांसद ने दिया बड़ा आश्वासन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।