Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISC Board Exam Tips: निरंतर अभ्यास से दूर होंगी गणित की कमजोरियां, देखें आईएससी मैथ का मॉडल पेपर

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:35 PM (IST)

    सीआईएससीई की आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर तीन मार्च को होगा। परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए आईएससी गणित का मॉडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है। सेंट मेरीज एकेडमी के गणित विभागाध्यक्ष सैय्यद बी. करीम ने परीक्षार्थियों को तैयारी के दौरान आईएससी की ओर से गणित के लिए जारी सिलेबस को साथ रखने का सुझाव दिया है।

    Hero Image
    आईएससी गणित का मॉडल पेपर अखबार में प्रकाशित किया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी-12वीं) की बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर तीन मार्च को होगा। परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए आईएससी गणित का मॉडल पेपर अखबार में प्रकाशित किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल पेपर के साथ ही सेंट मेरीज एकेडमी के गणित विभागाध्यक्ष सैय्यद बी. करीम परीक्षार्थियों को तैयारी के दौरान आईएससी की ओर से गणित के लिए जारी सिलेबस को साथ रखने का सुझाव दे रहे हैं। इसमें विशेष तौर पर हुए बदलावों काे परीक्षार्थी ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं।

    गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री का करें उपयोग

    परीक्षार्थी अपनी अध्ययन सामग्री का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह आईएससी मानकों के अनुरूप हो। सही सामग्री चुनना गहरी समझ और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन बिंदुओं की पहचान करें जिनके अधिक अंक आते हैं। उन पर अधिक ध्यान दें। 

    इस रणनीतिक दृष्टिकोण से आपका कुल स्कोर बढ़ेगा और महत्वपूर्ण क्षेत्राें में आपकी तैयारी मजबूत होगी। परीक्षार्थी गणित को रटें नहीं, समझें। किसी सूत्र या अवधारणा यानी कांसेप्ट को सीखने के बाद उससे जुड़े विभिन्न प्रकार के सवाल हल करें। 

    यह सक्रिय अभ्यास आपकी समझ को मजबूत बनाएगा। गणित के सिलेबस में शामिल सभी बिंदुओं पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न हल करने का अभ्यास करें। व्यापक अभ्यास आपकी तैयारियों में व्याप्त हर कमी को उजागर करेगा और परीक्षा से पहले सुधारने का मौका देगा।

    गलतियों को अपनाएं, रोज अभ्यास करें

    तैयारी के दौरान होने वाली गलतियों से न घबराएं। गलतियों आपकी कमजोर क्षेत्र को उजागर करती हैं। इनका उपयोग अपनी समझ को मजबूत करने के लिए करें और परीक्षा में उन गलतियों को करने से बचें। हर दिन गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए विशेष समय निर्धारित करें। 

    नियमित अभ्यास व अध्ययन कांसेप्ट को याद रखना आसान बनाता है। सुनियोजित अध्ययन के लिए ऐसा समय सारणी बनाएं, जिसमें कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही पहले से पढ़े गए विषयों को दोहराने यानी रिवीजन का अवसर दें। 

    यदि कोई बिंदु कठिन लगता है तो उसे फिर से पढ़ें। जिस टापिक पर संदेह हो उसे शिक्षक से उसी समय दूर कर लें। समय पर संदेह दूर करने से भ्रम से बचा जा सकता और कांसेप्ट की स्पष्टता बनी रहती है। उत्तर साफ-सुथरा लिखें और विस्तारपूर्वक लिखें। स्पष्ट प्रस्तुति परीक्षक पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और लापरवाही के कारण अंक कटने से बचाती है।

    उत्तर लिखने की आदत डालें

    थ्योरी विषयों के साथ ही गणित विषय में भी उत्तरों को लिखकर अभ्यास करना चाहिए। नियमित रूप से उत्तर उस प्रारूप में लिखें जो परीक्षा में अपेक्षित है। इससे परीक्षक की अपेक्षाओं का पता चलेगा और लिखने की गति बढ़ेगी, जितना अभ्यास करेंगे, परिणाम उतने अच्छे होंगे। 

    अभ्यास से समय प्रबंधन में महारत हासिल करें। पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्र, मॉडल पेपर और प्रैक्टिस पेपर को तीन घंटे में ही हल करने का अभ्यास करें। महत्वपूर्ण कांसेप्ट और सूत्रों की सूची बनाकर पढ़ते समय पास रखें। 

    इनका बार-बार प्रश्नों को हल करने में इस्तेमाल करें। परीक्षा के ठीक पहले नए टापिक पढ़ने से बचें। पहले से पढ़े हुए बिंदुओं का ठीक से व बार-बार रिवीजन करें। गणित को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पढ़ें। सकारात्मक सोच से तनाव भी कम होगा।

    कल देखें: आईएससी-12वीं फिजिक्स का मॉडल पेपर।

    यह भी देखें: इंग्लिश लिटरेचर का मॉडल पेपर

    comedy show banner
    comedy show banner