ISC Board Exam Tips: कविता की लाइनों को उत्तर में कोट करना अच्छा रहेगा, देखें इंग्लिश लिटरेचर का मॉडल पेपर
सीआईएससीई की आईएससी 12वीं की इंग्लिश लिटरेचर की परीक्षा 17 फरवरी को होगी। परीक्षार्थियों के लिए एक मॉडल पेपर प्रकाशित किया गया है। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सोफिया गर्ल्स स्कूल की पीजीटी अंग्रेजी अर्चना चड्ढा जरूरी सुझाव दे रही हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़ने की आदत डालें शब्द संख्या के अनुरूप उत्तर लिखें और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें।

जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की आईएससी (12वीं) की इंग्लिश लिटरेचर की परीक्षा 17 फरवरी को होगी। इस पेपर की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों के पास एक महीने का समय है। काउंसिल की परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज की ही तरह इंग्लिश लिटरेचर में भी बराबर ध्यान देने की जरूरत होती है।
परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए आईएससी-12वीं के इंग्लिश लिटरेचर का मॉडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है।
इस मॉडल पेपर के साथ ही अपलोड उत्तर भी देख सकते हैं। इस उत्तर में केवल सेक्शन के एमसीक्यू प्रश्नों के ही उत्तर हैं।
लिखकर अभ्यास करने का सुझाव
विस्तृत उत्तर हर परीक्षार्थी अलग अलग तरीके से लिखते हैं, इसलिए शिक्षिका ने लिखकर अभ्यास करने का सुझाव दिया है। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सोफिया गर्ल्स स्कूल की पीजीटी अंग्रेजी अर्चना चड्ढा जरूरी सुझाव दे रही हैं।
लिटरेचर का प्रश्न पत्र हल करते समय परीक्षार्थी एमसीक्यू प्रश्नों के उत्तर देने में सावधानी बरतें। जल्दबाजी न करें और सटीक उत्तर सुनिश्चित करने के बाद ही उत्तर पुस्तिका में लिखें।
प्रश्न पत्र में दी गई जानकारियों का उत्तर में सदुपयोग करें
परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़ने की आदत डालें। उत्तर लिखते समय प्रश्न पत्र में दी गई जानकारियों का भी सदुपयोग करें। शब्द संख्या के अनुरूप उत्तर लिखें। इंग्लिश लिटरेचर के उत्तर काफी लंबे होते हैं। इसलिए इस पेपर में टाइम मैनेजमेंट यानी समय प्रबंधन जरूरी है। रीडिंग टाइम में प्रश्नों के उत्तर लिखने का क्रम बना लें और प्रश्न के अंक के अनुरूप उसका उत्तर लिखने का समय भी निर्धारित कर लें। अक्सर अच्छा लिखने के चक्कर में परीक्षार्थी पहले प्रश्न में ही अधिक समय लगा देते हैं। ऐसा करने से बचें। हल करने के लिए दिए गए हर प्रश्न से कुछ समय बचा कर अंत में एक बार उत्तर पुस्तिका जरूर पढ़ें।
शुरू से ही से ही लिखने की रफ्तार बनाकर चलें
परीक्षा में शुरू से ही लिखने की रफ्तार बनाकर चलें। इससे अधिक समय नष्ट नहीं होगा। लिटरेचर के पेपर में अंतिम सेक्शन महत्वपूर्ण और अधिक स्कोरिंग होता है। अच्छे अंक पाने के लिए परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि पोएट्री में उत्तर लिखते समय कविता की लाइनों को भी उत्तर में कोट जरूर करें।
इससे परीक्षक के दिमाग में परीक्षार्थी के प्रति अच्छा नजरिया बनता है और यह दर्शाता है कि परीक्षार्थी की तैयारी विस्तृत है। कविताओं को रिवीजन के दौरान पढ़ते समय उनसे संबंधित उत्तर लिखकर अभ्यास करें। महत्वपूर्ण लाइनों को याद रखने की कोशिश करें।
सटीक, सही और साफ लिखेंगे तभी मिलेंगे पूरे अंक
आईएससी इंग्लिश लिटरेचर में सटीक उत्तर के अलावा कुछ भी न लिखें। सटीक उत्तर को सही लिखें जिसमें स्पेलिंग सहित आदि गलतियों से बचें। सिलेबस में शामिल चैप्टर्स को बार-बार पढ़ें। शेक्सपियर को खूब पढ़ें, समझें और बिंदुवार सटीक उत्तर लिखें।
प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें। डायरेक्ट राइटिंग में सही फॉर्मेट का इस्तेमाल करें। उत्तर लिखने के क्रम के साथ ही शुरू से रफ्तार भी बरकरार रखें। गलत होने पर ओवर राइटिंग करने से बचें। परीक्षा में उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले एक बार सभी उत्तर को रिवीजन कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।