Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कग्गा गिरोह के बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, मुठभेड़ के दौरान लगी थी तीन गोली

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:21 PM (IST)

    मुस्तफा उर्फ कग्गा गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें पेट और लिवर में तीन गोलियां लगी थीं। मेदांता अस्पताल में बुधवार को दोपहर 215 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। 1990 में पुलिस सेवा में भर्ती सुनील कुमार 16 वर्षों से एसटीएफ का हिस्सा थे।

    Hero Image
    मेरठ में मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर। ( फोटो- जागरण )

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुस्तफा उर्फ कग्गा गिरोह के अरशद समेत चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर को तीन गोली लगी थी। एक 315 और दो 12 बोर के तमंचे से चलाई गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो गोली पेट और तीसरी लिवर में लगी है। मेदांता अस्पताल के डाक्टरों ने बुधवार को दोपहर 2:15 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका लिवर क्षतिग्रस्त हो गया था। डाक्टरों ने बताया कि आपरेशन कर दो गोली निकाल दी थी।

    सुनील कुमार 1990 बने सिपाही

    मूलरूप से मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र चरण सिंह एक सितंबर 1990 को यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। एसटीएफ का गठन होने के बाद उन्होंने 1997 में मानेसर हरियाणा में कमांड कोर्स किया। इसके बाद एक जनवरी 2009 से वह स्पेशल टास्क फोर्स में आ गए। 16 साल से वह एसटीएफ का हिस्सा हैं।

    सुनील कुमार सात अगस्त 2002 को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नत हुए। 13 मार्च 2008 को जनपद फतेहपुर में हुई मुठभेड़ में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को मार गिराने में अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस व शौर्य के लिए उनको 16 सितंबर 2011 में आटट आफ टर्न प्रमोशन देकर प्लाटून कमांडर पद पर पदोन्नत किया गया।

    इसी के चलते 22 अप्रैल 2020 को दलनायक के पद पर प्रमोशन किया गया। एसटीएफ में उनका कई बड़ी घटनाओं में बोगदान रहा है। सोमवार की रात यह एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

    एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार ने क्या बताया? 

    एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार ने बताया कि दोपहर को 2:15 बजे उपचार के दौरान मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। सुनील कुमार की शादी 35 वर्ष पहले मुनेश से हुई थी। उनका एक बेटा मोनू और बेटी नेहा। मोनू मौके पर ही अस्पताल में मौजूद है, जबकि पत्नी और बेटी को अस्पताल से परिवार के लोग गांव में लेकर आ गए हैं।

    ये भी पढे़ं - 

    सवारियों से भरे ई-रिक्शा में अचानक हुआ धमाका, आवाज इतनी तेज- बाजार में मच गई भगदड़; बैट्री फटने से लगी आग