Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत पर संग्राम: भक्ति गीत गाने पर इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज से उलमा खफा, इंटरनेट मीडिया पर भी विरोध

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 07:40 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर निवासी इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने अन्‍य गायकों के साथ मिलकर हर-हर शंभू...शिवा महादेवा शंभू भक्ति गीत लांच किया था। इसके बाद से वह कट्टरप ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर निवासी इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। रतनपुरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी की रहने वाली यू-ट्यूब गायिका फरमानी नाज शिव भजन गाने के बाद विवादों के घेरे में आ गई हैं। नाज के इस कृत्य पर उलमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि एक मुसलमान को गैर इस्लामी कार्यों से परहेज करना चाहिए। गौरतलब है कि फरमानी नाज वर्ष 2020 में इंडियन आइडल में प्रतिभाग कर चुकी हैं। उनके यू-ट्यूब चैनल और इंटरनेट पेजों पर लाखों फालोअर्स हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्ति गीत यू-ट्यूब पर किया लांच 

    रतनपुरी की फरमानी नाज ने एक सप्ताह पूर्व प्रवेंद्र सिंह और राहुल मुल्हेड़ा के साथ मिलकर हर-हर शंभू...शिवा महादेवा शंभू भक्ति गीत यू-ट्यूब पर लांच किया है। इसके बाद से उन्हें विरोध झेलना पड़ रहा है। फतवा आन मोबाइल सर्विस देवबंद के चेयरमैन मुफ्ती अरशद ने कहा कि मुसलमान को कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो किसी दूसरे धर्म की शिनाख्त हो या फिर अन्य मजहब के धार्मिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देती हो। यदि कोई ऐसा करता है तो यह इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है। मुसलमान को इस्लाम का मुकम्मल पाबंद होना चाहिए। ऐसी कोई बात न करे जो किसी दूसरे धर्म का हिस्सा हो। 

    इंटरनेट मीडिया पर विरोध

    इंटरनेट मीडिया पर भी कुछ लोगों द्वारा फरमानी नाज की बाबत आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। फरमानी ने ये टिप्पणियां 'फरमानी नाज सिंगर' के पेज पर कमेंट सेक्शन से हटा दी हैं। इससे पूर्व उन्होंने 16 जुलाई को हरिद्वार में घूमूंगी भक्तिगीत गाया है। फरमानी नाज के भाई मोहम्मद फरमान ने कहा कि यह कुछ लोगों की खराब मानसिकता को दर्शाता है। वह किसी के आगे झुकेंगे नहीं, अपना काम जारी रखेंगे। 

    ऐसे मिली थी कामयाबी, इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचे थे भाई-बहन

    कुछ साल पहले फरमानी के चौका-चूल्हा करते हुए गाए गए गीत वायरल हुए थे और उन्‍हें खूब शोहरत मिली। यूट्यूब पर फरमानी की पहली वीडियो को तीन दिन में ही नौ मिलियन लोगों ने देखा था। इसके बाद यूट्यूब पर उनके गीतों का सिलसिला शुरू हो गया। फरमानी व उनके गायक भाई फरमान नाज मुंबई में इंडियन आइडल के मंच तक भी पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज के निर्माणाधीन मकान की जांच, हंगामा