Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काटकर ड्रम में भर दूंगी… दांत काटकर पत्नी ने दी धमकी, डरा पति भागकर पहुंचा थाने, पुलिस भी हैरान

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 07:26 PM (IST)

    मेरठ में एक दंपती के बीच घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पत्नी ने पति को धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे काटकर ड्रम में भर देगी। घटना में पति घायल हो गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायल पति का मेडिकल उपचार कराया है और आगे की कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है।

    Hero Image
    पति को धमकी, पत्नी बोली… हरकतों से बाज नहीं आया ताे काटकर ड्रम में भर दूंगी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कंकरखेड़ा में दंपती के बीच घरेलू बातों को लेकर हुए झगड़े में पति को धमकी दी कि अगर, हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंया और पुलिस को मामला बताया। पुलिस ने घायल का मेडिकल उपचार कराया। वहीं पत्नी आरोपों को झूठा बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। 

    आरोप लगाया कि पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। कई बार घर से खींचकर गली में झाडू तक से पीटा है। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया था। 

    रविवार रात को युवक शराब पीकर घर पहुंचा, जो काफी नशे में था। किसी बात काे लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया। पत्नी ने अपने पति के हाथ में दांतों से काटकर गहरा घाव कर दिया। 

    मामला निपटने के बाद सोमवार सुबह युवक सो रहा था। तभी पत्नी ने उसे खींचकर उठाया, जिसका विरोध युवक ने किया। इस पर पत्नी ने चेतावनी दी कि अगर, नींद नहीं टूटी तो सिर में ईंट मार देगी। युवक दोबारा सो गया। 

    आरोप है कि तभी पत्नी ईंट लेकर आई और पति के सिर में मारकर घायल कर दिया। युवक के चेहरे पर नाखूनों के भी निशान थे। हंगामा होने पर पत्नी ने धमकी दी कि अगर, हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी। 

    पति के पहुंचने से पहले पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई। खून से लथपथ युवक अपने पिता संग थाने पहुंचा और पुलिस को मामला बताया। 

    वहीं पत्नी ने आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस से कहा कि पति रोज की मजदूरी का पैसा शराब में खर्च करता है, ऐसे में घर का खर्च कैसे चल पाएगा। इसी को लेकर झगड़ा रहता है। एसएसआइ रामगोपाल सिंह का कहना है कि घायल का मेडिकल कराया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: सह‍िल और मुस्‍कान को जेल में लगी ड्रग्‍स की तलब! कांपते हुए अधि‍कार‍ियों से कर दी नशे की मांग; फ‍िर...

    यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: कसोल में 6 दिन ठहरे थे मुस्कान-साहिल, पत्नी बताकर लिया था कमरा; खून से सने हाथ से खेली थी होली