Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: घर का झगड़ा थाने पहुंचा, बेटे के स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में नहीं गया पति, दंपती में चले लात-घूंसे

    By Sanjeev KumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 09:41 AM (IST)

    Meerut News In Hindi मामला दंपती का था इस कारण महिला डेस्क रूम में दंपती की काउंसलिंग शुरू हुई। दो दिनों तक दंपती को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई। आखिरकार शनिवार शाम को दंपती के बीच गिले शिकवे दूर कर समझौता हो गया। पति सेना में जवान है और अभी छुट्टी पर घर आया था इसलिए पत्नी ने उसे स्कूल जाने के लिए बोला था।

    Hero Image
    Meerut News: बेटे के स्कूल की पैरेंट्स मीटिंग में पति गया नहीं...दंपती में हो गई जूतम-पैजार

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। पत्नी ने पति को बेटे के स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में जाने के लिए गया। पति मीटिंग में नहीं पहुंचा। जिसके बाद दंपती में महाभारत छिड़ गई। दोनों में गाली गलौज के बाद जूतम-पैजार हो गई।

    छोटी सी बात पर हुआ घरेलू विवाद घर की चाहरदीवारी से निकलकर कंकरखेड़ा थाने पहुंच गया। पुलिस ने दो दिनों तक दंपती की काउंसलिंग की, जिसके बाद दंपती में समझौता हो सका।

    सेना में जवान है पति

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। व्यक्ति सेना में जवान है और जम्मू कश्मीर तैनात है। बताया जाता है कि जवान एक महीने की छुट्टी पर घर आया है। पांच दिन पूर्व जवान के बेटे के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Amangarh Tiger Reserve: सीएम योगी के प्रयास से रुकेगा वन्यजीव व इंसानी संघर्ष!, सफारी से बाहर नहीं जाएंगे बाघ

    दंपती में हुआ झगड़ा

    पत्नी ने पेरेंट्स मीटिंग में पति को जाने के लिए कह दिया। पति ने इंकार करते हुए पत्नी को ही जाने के लिए कहा। इसी बात पर दंपती में गाली गलौज हो गई। अगले दिन जब पेरेंट्स मीटिंग थी, तब दंपती में से कोई नहीं गया। दोबारा फिर दंपती में झगड़ा शुरू हुआ। गाली गलौज के बाद दोनों में जूतम-पैजार हो गई। पड़ोसियों ने पहुंचकर दंपती को अगल किया।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: लाखों का खर्चा कर विदा की बेटी, सुहागरात में नामर्द निकला पति, केस दर्ज हुआ तो खुला एक और राज

    थाने पहुंचकर की पत्नी ने शिकायत

    पत्नी ने थाने पहुंचकर प्रकरण में शिकायत की। महिला पुलिसकर्मी ने दोनों को झगड़ा न करने और बच्चों की परवरिश करने की नसीहत देकर थाने से भेजा।

    इंस्पेक्टर अपराध श्योपाल सिंह का कहना है कि दंपती के बीच पैरेंट्स मीटिंग को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों ने समझौता कर घर चले गए।