Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amangarh Tiger Reserve: सीएम योगी के प्रयास से रुकेगा वन्यजीव व इंसानी संघर्ष!, सफारी से बाहर नहीं जाएंगे बाघ

    Amangarh Tiger Reserve पिछले सप्ताह वन्यजीव सप्ताह में पीलीभीत में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए तेजी से काम करने और इनसे जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी देने की बात कही थी। वन विभाग के अफसर अब सोलर फेंसिंग से जुड़े प्रस्ताव को दोबारा शासन को भेजेंगे। अमानगढ़ के जंगल से निकलकर गुलदार के हमले में 16 लोग इस साल मर चुके हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    अमानगढ़ जंगल सफारी में मौजूद बाघ। तस्वीर सोर्स जागरण।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। वन्यजीवों को अमानगढ़ से बाहर आने से रोकने के लिए अब साेलर फेंसिंग के प्रस्ताव को जल्दी ही मंजूरी मिलने की आस जगी है। अमानगढ़ में गांवों के की ओर सोलर फेंसिंग का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जो शासन में अटका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पीलीभीत में हुए एक कार्यक्रम में वन्यजीव और इंसानी संघर्ष को कम करने से जुड़े प्रस्तावों को हरी झंडी देने के संकेत दिए हैं।

    वन्यजीवों का खजाना छिपा है यहां

    अमानगढ़ में अनमोल प्राकृतिक संपदा के साथ ही वन्यजीवों का खजाना छिपा है। यहां बाघ की दहाड़ और हाथी की चिंघाड़ के साथ ही गुलदार, लकड़बग्घा, लोमड़ी, हिरन आदि वन्यजीव भी हैं। अमानगढ़ की इस सुंदरता को लोगों को दिखाने के लिए पिछले साल यहां पर्यटन का शुभारंभ भी किया गया है। लेकिन अमानगढ़ के पास रहने की कीमत भी गांव वालों को चुकानी होती है।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: लाखों का खर्चा कर विदा की बेटी, सुहागरात में नामर्द निकला पति, केस दर्ज हुआ तो खुला एक और राज

    गुलदार ले चुका है इस साल में 16 लोगों की जान

    बाघों के डर से अमानगढ़ से बाहर आए गुलदार केवल इस साल में ही 16 लोगों की जान ले चुके हैं। जिले भर में अब भी खेतों में गुलदार के हमले का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा हाथी व अन्य वन्यजीव भी खेतों में आकर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। वन्यजीवों को अमानगढ़ से बाहर आने के लिए सोलर फेंसिंग सबसे अच्छा साधन होता है लेकिन अमानगढ़ के आसपास अभी सोलर फेंसिंग नहीं लगी है।

    ये भी पढ़ेंः Mainpuri New: आरपीएफ के जवानों ने 'आपरेशन सूजा' चलाया तो भड़के यात्री, मनमानी पर जमकर हुई नोकझोंक

    वन विभाग ने अमानगढ़ से गांवों की ओर लगभग पांच किलोमीटर क्षेत्र में सोलर फेंसिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जो अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है। 

    नहीं होगा जान का नुकसान

    सोलर फेंसिंग के तारों में डीसी करंट दौड़ता है। इसमें आटोकट की व्यवस्था होती है। इसके अंतर्गत किसी जानवर के तारों से छूते ही एक झटके में करंट थोड़ी देर के लिए बंद हो जाएगा। इससे वन्यजीव एकदम से पीछे हट जाएगा। उसे कोई नुकसान नहीं होगा और वह सोलर फेंसिंग के दूसरी ओर जाने की कोशिश भी नहीं करेगा।

    वन्यजीवों की संख्या

    • बाघ, 27
    • हाथी 102
    • गुलदार, 80
    • भालू, 11
    • लकड़बग्घा, 02
    • पहाड़ा, 541
    • लोमड़ी, 253
    • बारहसिंघा, 35
    • गोह, 71
    • चीतल, 2350
    • मोर, 1548
    • वनरोज, 3185
    • काले हिरन, 208

    नोट:संख्या वन विभाग से ली गई है।

    सोलर फेंसिंग से जुड़ा प्रस्ताव फिर से शासन को भेजा जाएगा। सोलर फेंसिंग होगी तो वन्यजीव अमानगढ़ के अंदर ही रहेंगे। ज्ञान सिंह, एसडीओ-वन विभाग