Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान बिकाऊ है! परेशान होकर पांच परिवारों ने लगाए पोस्टर, कहा- पुलिस आती है मगर... SSP से भी की थी शिकायत

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 01:46 PM (IST)

    मेरठ की राधाकुंज कॉलोनी में युवती और उसके भाइयों की कथित कमेंटबाजी से परेशान होकर पांच परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। शिकायत ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    राधाकुंज कालोनी में बहन-भाई से परेशान लोग विरोध जताते हुए।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भोला रोड की राधाकुंज कालोनी में एक युवती और उसके भाइयों की कमेंटबाजी से परेशान होकर पांच परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए है। आरोप है कि थाना पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं, विरोध करने पर आरोपित पक्ष एससीएसटी एक्ट की धाराओं में फंसवाने की धमकी देते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीपीनगर की राधाकुंज कालोनी निवासी अजय गिरी पुत्र माल गिरी ने बताया कि उनके पड़ोस में तीन भाई और एक बहन रहते है। आराेप है कि जब भी कोई व्यक्ति उनके घर के सामने से निकलता तो युवती महिलाओं पर कमेंट करती है और उसके भाई युवकों पर कमेंटबाजी करते है। जिसको लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका है।

    राधाकुंज कालोनी में घर पर लगा मकान बिकाऊ का पोस्टर।

    आरोपित एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करान की धमकी देते है। पुलिस मौके पर आती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है। इस संबंध में एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

    पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर बुधवार को अजय गिरी, स्वाति यादव, धनपाल शर्मा, प्रमोद यावद और कमलेश ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

    मकान का लेंटर भरभराकर गिरा

    वहीं दूसरी ओर, अफजलगढ़ : गांव सीरवासुचंद में बुधवार शाम तिलका देवी पत्नी छत्रपाल की मकान लेंटर अचानक गिर गया। महिला ने बताया कि बताया कि उसका पति छत्रपाल सिंह, पुत्री सपना, तीन पुत्र मयंक, प्रिंस, बिट्टू जो सभी लोग छत के ऊपर बैठकर धूप सेक रहे थे। लेकिन वह लेंटर गिरने से कुछ देर पहले ही नीचे उतर कर घर के बाहर थे।

    अफजलढ़ के गांव सीरवासुचंद में लेंटर गिरने से घर में पड़ा मलबा।-जागरण

    इससे सभी लोग सुरक्षित बच गए। उन्होंने इसकी जानकारी राजस्व विभाग को दी।उन्होंने प्रशासनिक अफसरों से मुआवजे की मांग की है। हलका लेखपाल अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की जाएगी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

    ये भी पढे़ं -

    संभल में जामा मस्जिद के पास मिला 25 साल पहले बंद किया कुआं, खोदाई करने पर कुछ ऐसा दिखा; अधिकारी भी रह गए दंग