Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से घर में लगी आग, हादसे में ढाई लाख रुपये का नुकसान

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:35 PM (IST)

    मेरठ के गंगासागर कॉलोनी में सोमवार सुबह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से घर में आग लग गई जिससे करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी को चार्ज पर लगाया गया था। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन गाड़ी नहीं पहुंचने पर कॉलोनी के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट होने से बैट्री फटने से जली पड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बिजली का बोर्ड दिखाता अनुराग। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगासागर कॉलोनी में सोमवार सुबह स्कूटी चार्ज करने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने से बैटरी फट गई। बैटरी के फटने से घर में आग लग गई। 

    आग की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन काफी देर तक भी कोई गाड़ी नहीं पहुंची, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग से करीब ढाई लाख रुपये का सामान जल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    भावनपुर की गंगासागर कॉलोनी में अनुराग पुत्र श्याम सुंदर राजवंशी पत्नी गरिमा और बेटे के साथ रहते है। अनुराग कोल्ड ड्रिंक व कंफैक्शनरी के सामान की सप्लाई करता है। उनकी पत्नी गरिमा गार्गी पब्लिक स्कूल में शिक्षक है। 

    सोमवार सुबह गरिमा अपने स्कूल चली गई थी। इसके बाद अनुराग अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर बेटे को स्कूल छोड़ने चला गया। घर पर अनुराग के पिता श्यामसुंदर अकेले थे। इसी दौरान अचानक बिजली के बोर्ड में स्पार्क हुआ और स्कूटी चार्जिंग का तार पिघल गया। 

    तार के पिघलने से स्कूटी की बैटरी धमाके के साथ फट गई, जिससे वहां खड़ी एक पिकअप और कोल्डड्रिंक की बोतलें और कन्फेक्शनरी के सामान में आग लग गई। वहीं, धमाका होते ही श्यामसुंदर ने घर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। 

    आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी, लेकिन काफी देर तक भी जब दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची तो अनुराग ने लोगों की मदद से खुद ही आग पर काबू पा लिया। 

    अनुराग ने बताया कि आग से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही आग पूरे घर में नहीं फैली, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं, लोगों ने दमकल की गाड़ी के नहीं पहुंचने पर रोष व्याप्त किया।

    इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करते समय यह रखें सावधानी

    इलेक्ट्रिक स्कूटी को चलाने के 20 मिनट बाद चार्जिंग पर लगाएं। बैटरी को चार्ज करने के लिए हमेशा कंपनी की ओर से दिए गए ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। लोकल या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। ओवरहीटिंग की वजह से आग लगने की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा, स्कूटी को रातभर चार्जिंग पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए।

    -राजेश कुमार, मालिक, बालाजी ऑटोमोबाइल एजेंसी।

    यह भी पढ़ें: Lucknow News: खाना बनाते समय घर में लगी आग, बुआ-भतीजे झुलसे; हुसैनगंज पकरिया वाली गली में हुआ हादसा

    comedy show banner
    comedy show banner