Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: खाना बनाते समय घर में लगी आग, बुआ-भतीजे झुलसे; हुसैनगंज पकरिया वाली गली में हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:19 PM (IST)

    लखनऊ के हुसैनगंज की पकरिया वाली गली में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे बुजुर्ग बुआ शारदा देवी और उनका भतीजा शुभम झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास किया।

    Hero Image
    खाना बनाते समय घर में लगी आग, बुआ-भतीजे झुलसे

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। हुसैनगंज की पकरिया वाली गली में सोमवार सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से बुजुर्ग बुआ और उसका भतीजा झुलस गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकरिया वाली गली में शुभम का मकान है साथ में उनकी बुजुर्ग बुआ शारदा देवी भी रहती हैं। रविवार की सुबह मकान में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। 

    लपटें उठती देख अंदर मौजूद शुभम और शारदा ने आग बुझने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग तेज हो गई, जिससे दोनों लोग मामूली रूप से झुलस गए। कुछ ही देर में आग ने घर में रखे कपड़े और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। 

    इसके बाद दोनों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया साथ ही घटना की सूचना दमकल को दी। 

    मौके पर पहुंचे हजरतगंज फायर स्टेशन अफसर राम कुमार रावत ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया।

    सिंचाई विभाग में कार्यरत युवक ने की आत्महत्या

    सरोजनी नगर के सेक्टर ई एलडीए निवासी 26 वर्षीय शिवाशीष रावत ने रविवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। काफी देर जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मृतक की मां उसे बुलाने पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।

    मौके पर पहुंचे पड़ोसी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। शिवाशीष रावत के चेहरे पर पन्नी लिपटी थी और पास में रखे आक्सीजन सिलिंडर का एक पाइप उसके मुंह में था। आनन-फानन में पड़ोसियों ने उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मृतक सिंचाई विभाग में नौकरी करता था और मां के साथ रहता था। प्रथमदृष्टया आत्महत्या की घटना है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट आदि के संबंध में जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Amethi News: फैक्ट्री में करंट की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत, नाइट शिफ्ट के दौरान हुआ हादसा

    comedy show banner
    comedy show banner