Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस Highway पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव; कांवड़ यात्रा के 7 रूट भी तैयार

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 12:27 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दिल्ली-एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून हाईवे व चौ. चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के मुख्य सात रूट तैयार किए जा चुके हैं जिसके बारे में आप खबर में पढ़ सकते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली - देहरादून हाईवे की तस्वीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून हाईवे व चौ. चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा। गाजियाबाद से ऐसे वाहन इन मार्ग पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह व्यवस्था 5 अगस्त रात तक जारी रहेगी। इन मार्ग पर 25 जुलाई से वनवे व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 जुलाई से हल्के वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा। 6 जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ आएंगे ओर पुलिस लाइन में चार राज्यों के अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों व सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करेंगे।

    गुरुवार को पुलिस लाइन में एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने यूपी, उत्तराखंड के 12 जिलों एएसपी संग बैठक की। इसमें कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था व सुरक्षा पर विचार मंथन हुआ। एडीजी ने बताया कांवड़ मार्ग के सभी 12 जिलों का एक व्हाट्स ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें हरिद्वार से हर घंटे निकलने वाले शिवभक्तों की जानकारी सांझा की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि कांवड़ मार्ग पर दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-58 व चौ. चरण सिंह कांवड मार्ग पर 29 जुलाई रात 12 बजे से इन मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। 6 जुलाई को मुख्य सचिव व डीजीपी मेरठ में बैठक करेंगे। इसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, आगरा व बरेली जोन के अधिकारी भी शामिल होंगे।बैठक में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

    कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे व अन्य जरूरी व्यवस्था की जाएगी। आइजी नचिकेता झा, एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत 12 जिलों के यातायात पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

    कांवड़ यात्रा के दौरान यह रहेगी व्यवस्था

    • 22 जुलाई रात से 5 अगस्त तक दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-58 से मुजफ्फरनगर, गंगा बैराज की ओर से जाने वाले भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
    • 25 जुलाई रात से इन मार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू होगी।
    • 27 जुलाई से एनएच-58, दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन भी बंद होंगे। जो हरिद्वार-मुजफ्फरनगर से आने वाले होंगे।
    • 29 जुलाई की रात से 4 अगस्त तक दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-58, कांवड पटरी मार्ग, दिल्ली रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

    कांवड़ यात्रा के मुख्य सात रूट

    • मुजफ्फरनगर के नावला रजवाहे से पुरा महादेव तक (रजवाहा मार्ग)।
    • मुजफ्फरनगर के खतौली से गाजियाबाद बार्डर ( चौ. चरण सिंह गंगनहर कांवड मार्ग)।
    • दौराला के दादरी से गाजियाबाद के मोहिउद्दीनपुर तक (एनएच-58)।
    • बहसूमा से किठौर।
    • मोदीपुरम से बेगमपुल और फिर दिल्ली रोड।
    • जीरो माइल तिराहा से हापुड़ रोड खरखौदा थाना क्षेत्र।
    • बेगमपुल से किठौर बार्डर तक (गढ़ रोड)

    यह रहे मौजूद

    हरिद्वार के एसपी देहात स्वरन किशोर सिंह, देहरादून के सीओ अनुज आर्या, गाजियाबाद के एएसपी यातायात वीरेन्द्र कुमार, हापुड़ के एएसपी राजकुमार, सहारनपुर के एसपी यातायात सद्धार्थ वर्मा, मुजफ्फरनगर के एसपी यातायात कुलदीप सिंह, बुलंदशहर के एएसपी राकेश मिश्र, संभल के एसपी श्रीशचंद, शामली के एएसपी संतोष कुमार सिंह, बागपत के एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह, एडीएम सिटी ब्रिजेश कुमार सिंह के अलावा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र, जिले के सभी शहर व देहात के सीओ।

    ये भी पढ़ें - 

    Hathras Case: हाथरस सत्संग हादसे में कहां तक पहुंची जांच? ये रही लेटेस्ट अपडेट, DM-SP से भी हो सकती है पूछताछ