शादी सीजन से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता? उतार-चढ़ाव से रोज बदल रहा मार्केट; बाजार में होने वाली है बड़ी हलचल
14 अप्रैल से शादी के शुभ मुहूर्त फिर शुरू हो रहे हैं जिसमें दस खास तिथियां तय हैं। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त भी रहेगा जो न केवल शादी के लिए बल्कि सोने-चांदी की खरीदारी के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। मेरठ में सराफा बाजार में इस मौके पर 15-20% तक तेजी आने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। 14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास के बाद 14 अप्रैल से एक बार फिर शादी के शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है। इस माह शादी के दस शुभ मुहूर्त में शहनाई बजेगी। साथ ही 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त भी रहेगा।
अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त न सिर्फ शादी के लिए शुभ है, बल्कि इस दिन लोग साेने के गहनों की भी खूब खरीदारी करेंगे। जिसके लिए अभी से गहनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर सुस्त पड़े सराफा बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी।
सराफा बाजार में आएगी उछाल
माना जा रहा है कि शादी के इस सीजन में सराफा बाजार में 15 से 20 प्रतिशत तक का उछाल आएगा। गुरुवार को सोने की कीमत 94400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 94600 रुपये प्रति किलो रही। जबकि अप्रैल माह में सोने की सबसे कम कीमत 8 अप्रैल को 91350 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की सबसे कम कीमत 5 अप्रैल को 91500 रुपये प्रति किलो रही।
वहीं एक अप्रैल काे चांदी के भाव 102800 रुपये प्रति किलो थे, और साेने की कीमत 94250 रुपये प्रति दस ग्राम थी। इसके बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इन दिनों लोग सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं, और बाजार में भी तेजी देखी जा रही है।
सोने चांदी की कीमतों में कमी
सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस सप्ताह सोने चांदी की कीमतों में कमी आने से लोगों को शादियों के लिए खरीदारी करने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। हालांकि लोग शादियों के लिए भी लाइट वेट ज्वेलरी लेना ही अधिक पसंद कर रहे हैं।
चांदी की कीमतों में 3 अप्रैल से गिरावट आनी शुरू हुई और गुरुवार को फिर से चांदी की कीमत बढ़ गई। हालांकि चांदी खरीदने वालों ने इस सप्ताह खूब खरीदारी की और निवेश के लिए भी चांदी की खरीदारी की गई। - प्रदीप कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन
इस सप्ताह सोने और चांदी कीमतों में काफी उतार चढ़ाव रहा। इसके बाद गुरुवार को फिर से सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। इस बार शादी के सीजन और अक्षय तृतीया के लिए 14 कैरेट में डायमंड ज्वेलरी को काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी कीमत 50 हजार रुपये तक है। लाइट वेट ज्वेलरी में 14 कैरेट की डायमंड ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग है। -अभिषेक जैन, निदेशक तनिष्क शोरूम गढ़ रोड
सोने चांदी की कीमतों में बहुत अधिक उतार चढ़ाव भी बाजार के लिए अच्छी स्थित नहीं है। बाजार को देखते हुए वेट एंड वाच की स्थिति बनी हुई है। -सर्वेश कुमार सराफ, निदेशक त्रिपुंड जी ज्वेलर्स आबूलेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।