Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में युवक का अपहरण करने चार दोषियों को 10-10 वर्ष का कारावास, 13 साल बाद सुनाई सजा

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 09:33 PM (IST)

    मेरठ के इंचौली में 2012 में हुए एक अपहरण मामले में चार दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। अपर जिला जज संगीता ने यह फैसला सुनाया। पारिवारिक विवाद के चलते तारीक नामक युवक का उसकी दुकान से अपहरण किया गया था। न्यायालय ने उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपियों को दोषी पाया। इस मामले में 13 साल बाद न्याय मिला है।

    Hero Image
    युवक का अपहरण करने चार दोषियों को 10-10 वर्ष का कारावास

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कस्बा इंचौली निवासी युवक के अपहरण के चार दोषियों को 13 वर्ष बाद अपर जिला जज पोक्सो संगीता ने 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील अवकाश जैन व ज्योति कपूर ने बताया कि कस्बा इंचौली निवासी तारीक के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप था कि घटना से 28 वर्ष पहले उसकी बहन का निकाह इजहार उर्फ अजहर पुत्र जियाउल हक से हुआ था। निकाह के एक महीने बाद भी इजहार ने उसकी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तब से बहन मायके में ही रह रही है।

    इसी से रंजिश रखते हुए 19 जून 2012 को इजहार, अथर व असद पुत्रगण इजहार और आदिल पुत्र इरफान तारिक की दुकान पर आए और तमंचे के बल पर अपहरण कर ले गए। पुलिस ने उक्त चारों दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

    न्यायालय में दोषियों ने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। सरकारी वकील ने विरोध करते हुए न्यायालय में गवाह पेश किए। न्यायालय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए आरोपितों को सजा सुनाई।