Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार की टक्कर से आवारा कुत्ता हुआ घायल, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कराया उपचार

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 01:12 PM (IST)

    डॉक्टर संजीव बालियान ने मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक आवारा कुत्ते को बचाया। कुत्ता सड़क पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। पूर्व मंत्री ने गाड़ी रुकवाई और घायल कुत्ते को सड़क से उठाकर किनारे रखा। उन्होंने गाजियाबाद सीडीओ और पशु चिकित्सक को फोन कर सूचित किया। 10 मिनट में पशु एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और कुत्ते को पशु अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    घायल कुत्ते को सड़क किनारे कर गाजियाबाद सीडीओ व पशु चिकित्सक को फोन पर जानकारी देते पूर्व मंत्री।

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। 14 दिसंबर की सुबह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहे थे। बताया गया कि मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर के पास सिद्धार्थ नगर के सामने एक आवारा कुत्ता सड़क पार कर रहा था। इस दौरान दिल्ली की तरफ तेज रफ्तार में जा रही कार ने कुत्ते में टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर लगने से कुत्ता करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलने के बाद सड़क पर गिरा। इसी दौरान पूर्व मंत्री वहां पहुंचे। हादसे का नजारा देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। साथ ही अपने सहयोगियों से एक्सप्रेस-वे का किसी तरह ट्रैफिक रुकवाया। घायल कुत्ते को बीच हाईवे से उठाकर किनारे रखा। उसके बाद मंत्री ने फोन कर गाजियाबाद सीडीओ और पशु चिकित्सक राहुल चौधरी को इस हादसे की जानकारी दी।

    तत्काल कुत्ते की मदद के लिए पहुंची एंबुलेंस

    तत्काल 10 मिनट बाद ही पशु एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस में ही आवारा घायल कुत्ते का प्राथमिक उपचार कर उसे पशु अस्पताल ले गए। पूर्व मंत्री ने चिकित्सकों से कहा कि घायल कुत्ते का ठीक से उपचार हो, साथ ही इसकी अपडेट मुझे देते रहें।

    घायल कुत्ते का उपचार कराने के लिए सीडीओ और पशु चिकित्सक को किया फोन

    इसी दौरान किसी ने घायल कुत्ते का उपचार करने के लिए गाजियाबाद सीडीओ और पशु चिकित्सा से पूर्व मंत्री की फोन पर हो रही बातचीत का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसमें लोगों ने पूर्व मंत्री के द्वारा बेजुबान पशु प्रेम की सराहना की।

    हादसे के बाद सड़क किनारे पड़ा कुत्ता।

    पूर्व मंत्री बोले, टक्कर के बाद देखा नहीं गया कुत्ते का हाल

    पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि वह तो दिल्ली जा रहे थे। बेजुबान जानवर को टक्कर लगते देखा तो रहा नहीं गया। उसका ठीक से उपचार करने के लिए पशु एंबुलेंस से पशु अस्पताल पहुंचाया गया। 

    ये भी पढ़ेंः Zakir Hussain: आगरा में बोले थे उस्ताद, किस्मत वालों को मिलता है ताजमहल...स्मारक को बताया था रूमानियत वाली जगह

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं में निकलीं देव मूर्तियां, दर्शन को उमड़े लोग

    मेरठ के कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लापता बालिका बरामद

    मेरठ कोतवाली के पूर्वा अहिरान स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पूर्वा अहिरान निवासी 12 वर्षीय छात्रा अलसबा निवासी मकबरा अब्बू 14 दिसंबर को लापता हो गई थी। विद्यालाय की शिक्षिका पूनम शर्मा ने थाना कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। एसओ योगेद्र सिंह ने बताया कि छात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। उसे विद्यालय व स्वजन को सुपुर्द कर दिया है।