CCSU : विवि ने घाेषित की Bed परीक्षा फार्म भरने की डेट, मई में होंगे एग्जाम; छात्रों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
CCSU 18 मार्च तक बीएड परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। किसी भी समस्या के लिए विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबरों 9258933900 9560014153 व 9560014163 पर संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। छात्र विलंब शुल्क को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। बीएड और बीएड स्पेशल की परीक्षाएं मई के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीएड और स्पेशल बीएड परीक्षा फार्म ऑनलाइन कर दिया है। विस्तृत दिशा-निर्देश सीसीएसयू के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। फार्म भरने में आई शुरुआती दिक्कतों के कारण अब परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। परीक्षार्थी समय से परीक्षा फार्म भर लें, इसके कारण अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने का अवसर मिलेगा।
वहीं छात्रों ने विलंब शुल्क निर्धारित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय पोर्टल पर परीक्षा फार्म और शुल्क भरने में दिक्कतों के कारण ही परीक्षार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सकते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय की कमियों के कारण छात्रों से विलंब शुल्क लेना अनुचित है।
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की डेट
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से आयोजित बीएड व स्पेशल बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के परीक्षा फार्म भरने और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के आनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध लिंक https://annual.ccsuniversityweb.in पर परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने में कोई दिक्कत होने पर विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबरों 9258933900, 9560014153 व 9560014163 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह परीक्षा फार्म बीएड-बीएड स्पेशल सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा-2025, सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा व प्रथम वर्ष बैक व भूतपूर्व विद्यार्थी और सत्र 2022-2025 प्रथम, द्वितीय वर्ष के केवल भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। बीएड और बीएड स्पेशल की परीक्षाएं मई के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी।
इन बिंदुओं का रखे ध्यान
- उक्त सत्रों के विद्यार्थी ही परीक्षा फार्म भर सकते हैं। अन्य के फार्म नहीं भरे जाएंगे।
- परीक्षार्थी एक साथ दो पूर्ण सेमेस्टर के परीक्षा फार्म नहीं भर सकते हैं।
- विद्यार्थी परीक्षा फार्म के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण जरूर संलग्न करें।
- विद्यार्थी यदि अपने परीक्षा फार्म में फोटो, हस्ताक्षर जन्मतिथि, जाति, पत्राचार का पता, मोबाइल नंबर, केवल वैकल्पिक विषय कोड, स्त्री या पुरुष गलत भर दिए गए हैं, तो कालेज अपनी लागइन आइडी से ही उसे संशोधित करेंगे।
- कॉलेजों की ओर से ऐसे छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर भेजने की जरूरत नहीं है।
- विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरते समय अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है।
- विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म पर अलग से फोटो नहीं चिपकाना है। ऐसा करने पर परीक्षा फार्म निरस्त माना जाएगा।
इन तिथियों का रखें विशेष ख्याल
- 18 मार्च : परीक्षा फार्म भरने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
- 19 व 20 मार्च : विलंब शुल्क 500 रुपये संग परीक्षा फार्म भरने की तिथि
- 28 फरवरी से 21 मार्च तक : विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म कालेजों में जमा करने की तिथि
- 28 फरवरी से 23 मार्च तक : कालेजों द्वारा परीक्षा फार्म सत्यापित करने की तिथि
- 24 मार्च से 26 मार्च तक : सत्यापित फार्मों की राेल लिस्ट कालेज की वेबसाइट पर अपलोड की तिथि
- एक अप्रैल : विलंब शुल्क प्रति फार्म 500 रुपये के साथ जमा करने की तिथि
भरे गए परीक्षा फार्म जिलेवार विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथियां
बागपत व गाजियाबाद - 27 मार्च
बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर - 28 मार्च
हापुड़ व मेरठ - 29 मार्च
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: होली के आनंद में डूबे दिखे संत प्रेमानंद महाराज, पिचकारी से की आश्रम के साधकों पर रंगों की बारिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।