स्टेज पर पहुंची युवती, दुल्हन बनने जा रही सहेली का हाथ पकड़ बोली- 'मैं इससे प्यार करती हूं'; सुनाई समलैंगिक संबंधों की कहानी
बुलंदशहर की एक युवती की शादी की रस्में चल रही थीं। तभी स्टेज पर उसकी सहेली पहुंची और दुल्हन का हाथ पकड़कर बोली- मैं इससे प्यार करती हूं। इसके बाद दोनों में खींचतान और हाथापाई हो गई। बाद में पता चला कि दोनों के बीच चार साल से समलैंगिक संबंध हैं। इस घटना से शादी की रस्में रुक गईं और पुलिस को भी बुलाना पड़ा।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। बुलंदशहर की युवती की रविवार को एक होटल में रिंग सेरेमनी व गोद भराई की रस्म चल रही थी। कन्या और वर पक्ष इस शुभ घड़ी के आनंद में डूबे थे। गीत-संगीत का दौर चल रहा था। जिस स्टेज पर युवती व युवक सजे बैठे थे, उसी पर युवती की सहेली पहुंच गई।
स्टेज पर जाकर दुल्हन बनने जा रही युवती का हाथ पकड़ा और बोली- मैं इससे प्यार करती हूं। दोनों के बीच खींचतान व मारपीट तक हो गई। बाद में दोनों काफी देर तक कमरे में बंद हो गईं। आयोजन जहां का तहां रुक गया। बाद में पता चला कि मामला समलैंगिक रिश्तों की प्रेम कहानी का है। पुलिस भी पहुंच गई। बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र की युवती का रिश्ता शहर के क्वार्सी इलाके के युवक से तय हुआ।
रविवार को गांधी पार्क बस अड्डे के पास एक होटल में रिंग सेरेमनी व गोद भराई की रस्म चल रही थी। जोड़ा स्टेज पर खड़ा था। तभी सफेद शर्ट व पैंट पहने एक युवती वहां धड़धड़ाते हुए पहुंची। उसने दुल्हन बनने जा रही युवती का हाथ खींचने की कोशिश की, जिसे लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। कुछ देर तक युवती के स्वजन व रिश्तेदार माजरा समझ ही नहीं पाए। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है।
बताया कि दोनों में चार वर्ष से प्रेम संबंध है
कुछ देर बाद दोनों एक कमरे में बंद हो गईं। कमरे में करीब एक घंटा बंद रहने के बाद दोनों ने ही खुद कमरा खोला। पैंट शर्ट पहनकर आई युवती ने जब यह बताया कि दोनों में चार वर्ष से प्रेम संबंध है तो स्वजन अवाक रह गए। गुस्से में लाल-पीले पड़े पहासू की युवती के स्वजन ने उस युवती के साथ मारपीट तक कर दी। युवती ने भी पैंट शर्ट पहने युवती की सारी बातों को नकार दिया। उसका कहना था कि वह इस युवती को जानती तक नहीं। वहीं, पैंट शर्ट में आई युवती साक्ष्य दिखा रही थी।
ये भी पढ़ेंः Chamoli Avalanche: श्रमिकों की आंखों देखी, बाहर बर्फबारी और कंटेनर में चीखें... सेना भगवान बनकर आई
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: होली के आनंद में डूबे दिखे संत प्रेमानंद महाराज, पिचकारी से की आश्रम के साधकों पर रंगों की बारिश
युवक का परिवार रिश्ता न करने की बात कहने लगे
पूरे घटनाक्रम से युवक का परिवार भी सन्न रह गया। वह रिश्ता न करने की बात कहने लगे। वहीं, युवती का परिवार बात संभालने में लगा था। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। गांधीपार्क थाने के एसएसआइ राजीव ने बताया कि युवती को समझाकर भेज दिया गया था। बाद में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चलता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।