Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Recrutment: मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर चार अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 02:57 PM (IST)

    Agniveer Recrutment मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी ने कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अफसरों की डयूटी प्‍वाइंट चेक करने के लिए कॉल की गई तो उनके द्वारा मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ पाया गया।

    Hero Image
    Agniveer Recrutment मुजफ्फरनगर में डीएम ने चार अफसरों से जवाब तलब किया है।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Agniveer Recrutment मुजफ्फरनगर में अग्‍निवीर भर्ती प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इस दौरान ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर चार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने इस मामले में गहरी नाराजगी जताई है।

    चेक किया तो मोबाइल स्‍चिव ऑफ आया

    जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती 2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर-दूर से प्रतिभागी आ रहे हैं। सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लगाये गये अधिकारियों की उनके डयूटी प्‍वाइंट चेक करने के लिए कॉल की गई तो उनके द्वारा मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी पाए गए थे अनुपस्थित

    उन्होंने बताया कि अनिल कुमार राणा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, सिंहवीर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी जानसठ, मत्स्य नाथ त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सक्सेना, सहायक अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अपनी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाए गए।

    चारों से स्पष्टीकरण तलब किया

    जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त चार अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती जैसी महत्वपूर्ण डयूटी से अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है।

    कड़ी कार्रवाई की

    जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक डयूटी पर तैनात अधिकारियों की चेकिंग की जाती रहेगी और जो अधिकारी डयूटी से अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme 2022: मुजफ्फरनगर में पहले दिन 11300 युवा दौड़े, बोले-व्‍यवस्‍था बहुत अच्‍छी लेकिन बारिश ने किया निराश

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई